Exclusive: कोरोना पॉजिटिव होने पर सबसे पहले क्या करें, कहां जाएं? जानें डॉक्टर नरेश त्रेहान का जवाब
मेदांता के सीएमडी ने बताया कि अभी देश में कोरोना की पीक और आगे जा सकती है. इस बार कोरोना की स्पीड पिछली बार के मुकाबले तीन गुणा ज्यादा है.उन्होंने कहा कि इसके पीछे कई फैक्टर हैं, जैसे- चुनाव, कुंभ, शादी. त्रेहान कहा कि पीक अभी और बढ़ेगी और उसके बाद धीरे-धीरे कम होगी.

कोरोना संक्रमण से आज पूरा देश बदहाल है. दिल्ली-मुंबई समेत देश के अधिकतर जगहों पर कोविड-19 अस्पतालों में मरीजों की संख्या फुल हो चुकी है. कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए अब तक किए गए सारे इंतजाम नाकाफी दिख रहे हैं. इस बीच, कोरोना को लेकर आमलोगों के मन में कई आशंकाएं बनी हुई हैं. मेदांता अस्पताल के चेयरमैन डॉक्टर नरेश त्रेहान ने एबीपी न्यूज खास बातचीत करते हुए बताया कि आखिर कोरोना मरीजों को सबसे पहले क्या करना चाहिए और कहां जाना चाहिए.
कोरोना पॉजिटिव होने पर पहले डॉक्टर से करें संपर्क
डॉक्टर त्रेहान ने बताया कि जब भी कोई व्यक्ति कोरोना संक्रमित होता है तो बजाय खुद ही कोई दवा लेने के वे सबसे पहले लोकल स्तर पर प्रोफेशनल डॉक्टर से सलाह लें. सभी डॉक्टरों को पता है कि कोरोना पॉजिटिव मरीजों को क्या करना चाहिए. उन्होंने कहा कि आज इस तरह की जानकारी कोरोना मरीजों को सरकार के कॉल सेंटर से भी मिल जाएगी. इसके अलावा, अस्पतालों के एप पर जाकर भी वहां से समझ सकते हैं.
अस्पताल जाने की बजाय हों होम क्वारंटाइन
डॉक्टर नरेश त्रेहान ने कहा कि आज हमारे पास हजार से ज्यादा डॉक्टर होम क्वारंटाइन प्रोग्राम में लगे हुए हैं. हर अस्पताल ने अपने डॉक्टरों को मैदान में उतारा है, वे मरीजों की जरूर मदद करेंगे. उन्होंने कहा कि अगर कोरोना के हल्के लक्षण हैं तो डॉक्टर की सलाह पर होम क्वारंटाइन हो जाएं ना कि अस्पतालों में भर्ती होने की ओर रुख करें.
आ सकती है एक और लहर
मेदांता के सीएमडी ने बताया कि अभी देश में कोरोना संक्रमण की पीक और आगे जा सकती है. इस बार कोरोना की स्पीड पिछली बार के मुकाबले तीन गुणा ज्यादा है. उन्होंने कहा कि इसके पीछे कई फैक्टर हैं, जैसे- चुनाव (जो अभी चल रहा है), कुंभ, शादी. त्रेहान कहा कि पीक अभी और बढ़ेगी और उसके बाद धीरे-धीरे कम होगी. लेकिन इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि तीसरी कोरोना की लहर नहीं आएगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

