भोपाल: देश में लॉकडाउन फोर का आज पहला दिन है. मध्य प्रदेश में जनता उम्मीद से राज्य सरकार की तरफ देख रही है कि किस प्रकार से छूट और सहूलियत मिलेगी. बैठक के बाद देर शाम तक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस विषय में घोषणा करेंगे. समझा जा रहा है कि आज रात आठ बजे जब वो दूरदर्शन पर प्रदेश की जनता को सम्बोधित करेंगे तब इसका एलान करेंगे. अब तक मिल रही खबरों के मुताबिक कंटेनमेंट एरिया के बाहर छूट मिलेगी. व्यापारिक गतिविधियों में तेजी आ सकती है.


इस तरह मिल सकती है छूट


कंटेनमेंट जोन को छोड़कर इंडस्ट्रीज को 50 फीसदी स्टाफ के खोला जा सकता है.


कंटेनमेंट जोन को छोड़कर वाहन रिपेयरिंग या स्पेयर पार्ट्स की दुकान खोलने की अनुमति मिल सकती है.


मजदूरों को कार्य स्थल पर या आसपास ही निवास करना अनिवार्य होगा.


कंटेनमेंट जोन को छोड़कर कोचिंग संस्थानों को 33 फीसदी स्टाफ तक की उपस्थिति के साथ ऑनलाइन कोचिंग के लिए रिकॉर्डिंग करने की अनुमति मिल सकती है.


एमपी सरकार सोमवार को प्रदेश के जिलों को एक बार फिर रेड, ग्रीन और ऑरेंज जोन में बांटेगी. भोपाल, इंदौर, बुरहानपुर जिले का रेड जोन में रहना तय माना जा रहा है. इन जिलों के कंटेनमेंट एरिया को छोड़कर, अन्य हिस्सों में काम शुरू हो सकता है. सीएम शिवराज सिंह आज इसकी घोषणा करेंगे. हालांकि सरकार का फोकस प्रदेश में आम जन जीवन को पटरी पर लाना है.


पढ़ें-


जम्मू-कश्मीर: सरकार ने शराब पर 50 प्रतिशत अतिरिक्त एक्साइज ड्यूटी लगाई


लॉकडाउन में अपने घर पहुंची एक मां ने कहा- सब ठीक से आए हैं, याद दिलाया नीतीश का ये नारा