नई दिल्ली: पोस्ट लॉकडाउन पीरियड के लिए दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड(डायल) ने ऐसे कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं जिससे एयरपोर्ट की सभी टर्मिनल बिल्डिंगें सैनेटाइज़ रखी जा सकें. डायल के सीईओ विदेह कुमार जैपुरिया ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि हम एयरपोर्ट पर स्वास्थ्य सुरक्षा का एक ऐसा वातावरण तैयार कर रहे हैं जो यात्रियों को मानसिक सुकून देने वाला होगा.
ह्यूमन कॉन्टैक्ट कम से कम हो
डायल ने तय किया है कि एयरपोर्ट पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कड़ाई से किया जाएगा. चाहे पैसेंजर हों या एयरपोर्ट- एयरलाईन स्टाफ़ हर एक को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा. क्यू मैनेजर यात्री लाईन का ख़्याल रखेंगे. सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन करवाने के लिए डायल ने तय किया है कि हर यात्री के लिए मार्कर लगाए जाएंगे. और प्रत्येक यात्री लाईन को चेक करने के लिए अतिरिक्त क्यू मैनेजरों को लगाया जाएगा. एयरपोर्ट परिसर में ही ये लाइनें क़रीब 15 मौकों पर लगती हैं, जैसे -
1. एयर पोर्ट में प्रवेश के लिए (बोर्डिंग गेट)
2. लगेज मशीन पर (चेक-इन हॉल)
3. बोर्डिंग पास मशीन पेइमिग्रेशन काउंटर पर
4. बोर्डिंग पास काउंटर पर
5. हैंड लगेज चेकइन मशीन पर
6. पैसेंजर बोर्डिंग पर ( सिक्योरिटी चेक)
7. वेटिंग हॉल से रनवे एरिया की ओर निकलते समय (बोर्डिंग गेट)
8. बस में चढ़ते समय
9. एयर क्राफ़्ट के बाहर चढ़ते समय
10. एयर क्राफ़्ट के भीतर बैठने से ठीक पहले
11. उतरते समय एयर क्राफ़्ट के भीतर
12. फिर बस में चढ़ते और उतरते समय
13. लगेज बेल्ट पर
14. टैक्सी की लाईन में
15. विदेश यात्रा के लिए इमिग्रेशन लाईन
पूरे समय मास्क पहनना अनिवार्य होगा
एयरपोर्ट पर यात्रियों को पूरे समय मास्क पहनने के लिए इन्करेज किया जाएगा. इसके लिए जगह-जगह पर मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का ख़्याल रखने वाले ख़ूबसूरत बोर्ड लगाए जाएंगे. इन दिशा निर्देशों को आकर्षक ढंग से ख़ासतौर पर उन स्थानों पर लगाया जाएगा जहां यात्रियों की लाईन लगी होगी.
वेटिंग हॉल में दूर-दूर रखी होंगी कुर्सियां
एयरपोर्ट के सभी वेटिंग हॉल में बैठने की व्यवस्था नियत दूरी पर मार्किंग के साथ की जाएगी. प्रत्येक दो सीटों के बीच में अलग रंग के मार्कर लगाए जाएंगे.
बैठने की अतिरिक्त व्यवस्था
चेक-इन काउंटर, सिक्योरिटी एरिया और इमिग्रेशन काउंटर के पास मौजूद यात्रियों के लिए बैठने की अतिरिक्त व्यवस्था भी की जाएगी.
लगातार चल रही है एयरपोर्ट की सफ़ाई
एयरपोर्ट के सभी टर्मिनल को मिलाकर कुल 6,08,000 स्क्वायर मीटर के एक बड़े दायरे की डायल की ओर से रोज़ डीप क्लिनिंग की जा रही है. यहां 500 सफ़ाईकर्मी लगाए हैं जो हर घंटे फ़्रिक्वेंट डिसिनफ़ेक्शन ड्राइव चला रहे हैं.
हाई कॉन्टैक्ट सरफ़ेस की विशेष सफ़ाई
एयरपोर्ट पर जिन स्थानों पर यात्रियों का हाथ ज़्यादा लगता है जैसे डेस्क, चेयर, एलिवेटर, रेलिंग, ट्राली, हैंडल, ट्रे, बैगेज बेल्ट आदि को चिन्हित कर उनको अलग से सैनेटाइज़ किया जा रहा है. उड़ान पर लॉकडाउन खुलने के बाद भी ये सफ़ाई जारी रहेगी और ख़ासतौर से तब बाथरूम को हर एक घंटे के बाद बंद करके उसे पूरी तरह सैनेटाइज़ किया जाएगा.
आपके लगेज को भी सैनेटाइज़ किया जाएगा
दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) के प्रवक्ता ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि लॉकडाउन के बाद उड़ाने शुरू होने पर यात्रियों के सामानों को भी सैनेटाइज़ किया जाएगा. इसके लिए एयरपोर्ट पर ख़ास क़िस्म की अल्ट्रा वॉयलेट मशीने लगाई जा रही हैं.
ऑटो डिस्पेंसिंग सैनेटाइज़र
अब जब आप एयरपोर्ट पहुंचेंगे तब हाथ साफ़ करने के लिए आपको मशीन से सैनेटाइज़र उसी तरह बिना कुछ स्पर्श किए मिलेगा जैसे सेंसर के सामने हाथ ले जाने पर पानी मिलता रहा है.
घर से ही कर के आएं चेक इन
एयरपोर्ट पर भीड़ और लाईन से बचने के लिए डायल यात्रियों को ये सलाह देगा कि वो अपनी ऑन लाईन सेल्फ़ सर्विस फेसेलिटी का अधिक से अधिक प्रयोग करें. इनमें चेक इन, बैग टैग और स्कैन एंड फ़्लाई सर्विस आती है. हर इस्तेमाल के बाद ट्राली को सैनेटाइज़ किया जाएगा. यात्रियों और स्टाफ़ की सुरक्षा के लिए हर इस्तेमाल के बाद लगेज ट्राली को सैनेटाइज़ किया जाएगा. डायल ने ऐसी व्यवस्था भी की है जिससे फ़ूड कोर्ट्स, लाउंज और दुकानों में भी सोशल डिस्टेंसिंग बनी रह सके.
सम्भावित कोविड-19 पेशेंट के लिए
डायल ने एयरपोर्ट पर सम्भावित कोविड-19 पेशेंट को आइसोलेट करने के लिए सरकार द्वारा निर्देशित गाइड लाईन का पालन कराने के लिए पुख़्ता इंतजाम भी किए हैं.
एयरपोर्ट स्टाफ़ पर भी होगी नज़र
डायल प्रवक्ता क्षितिज सिंघल ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि एयरपोर्ट के सभी एंट्री पॉईंट पर एक ऐसा सिक्योरिटी स्टाफ़ मौजूद होगा जो एयरपोर्ट स्टाफ़ की अलग से स्क्रीनिंग करेगा. मास्क और ग्लव्ज़ पहने ये सिक्योरिटी स्टाफ़ ज़रूरी उपकरणों के साथ तैनात होगा.
Lockdown: केंद्र सरकार के फैसले से शेल्टर होम में रह रहे लोगों में जगी घर वापसी की उम्मीद
जानें क्या है अमेरिका का 'मैनहैटन प्रोजेक्ट', प्रेसिडेंट डॉनल्ड ट्रम्प खुद कर रहे हैं इसकी निगरानी