लॉकडाउन खत्म होने के बाद लोग क्या करेंगे? जी हां ये एक ऐसा सवाल है जिसके जवाब बेहद मनोरंजक भी हो सकते हैं और गंभीर भी ! देश में कोरोना वायरस के असर से बचने के लिए 25 मार्च से लॉकडाउन जारी है और इसके तीन चरण पूरे हो चुके हैं वहीं चौथा चरण 18 मई से शुरू हो चुका है जो 31 मई 2020 तक चलेगा.
लोग इस लॉकडाउन से बेहद आजिज आ चुके हैं और बहुत से ऐसे काम करना चाहते हैं जो वो अपनी सामान्य जिंदगी में करते हैं. ऐसे में ABP न्यूज ने एक सवाल किया कि लॉकडाउन खुलते ही आप क्या करेंगे और इसके लिए हमने अपने ट्विटर और इंस्टाग्राम पेज पर ये सवाल पोस्ट किया है. आप भी वहां जाकर अपनी-अपनी राय रख सकते हैं.
लोगों ने राय रखनी शुरू भी की
ABP न्यूज के सवाल पर लोगों ने अपनी राय रखनी शुरू भी कर दी है और पाठक और दर्शक कई तरह के मनोरंजक जवाब भी भेज रहे हैं. जैसे एक दर्शक ने लिखा कि सबसे पहले वो गोलगप्पे खाएंगी. वहीं एक और शख्स ने लिखा कि वो परचून-किराना की दुकान खोल लेंगे. वहीं इस पर एक और पाठक ने जवाब देते हुए लिखा कि मेडिसिन की दुकान में ज्यादा फायदा है, जो लॉकडाउन में भी खुली और एमआरपी पर ग्राहकों से पैसे वसूल करना फायदे का सौदा है.
जाहिर है कि लोग अब इस लॉकडाउन से बेहद परेशान हो चुके हैं और जल्द से जल्द इससे आजादी चाहते हैं. हालांकि लोगों को ये पता है कि जब तक सरकार नहीं चाहेगी लॉकडाउन पूरी तरह से नहीं खुल पाएगा. यहां आपको बता देना जरूरी है कि कुल मिलाकर लॉकडाउन के दिनों को देखें तो आज लॉकडाउन का 56वां दिन है और लगभग दो महीने से हम सब घरों में बंद हैं. ऐसे में खासतौर पर अब लोगों के मन में है कि बाहर निकला जाए और वो सब किया जाए जो इस लॉकडाउन के कारण कर नहीं पा रहे हैं.
कब से कब तक लॉकडाउन के चरण
सबसे पहले प्रधानमंत्री ने 25 मार्च से 14 अप्रैल तक यानी 21 दिनों के लॉकडाउन का एलान किया.
इसके बाद लॉकडाउन 2.0 लागू किया गया जो 15 अप्रैल से 3 मई तक के लिए था.
4 मई से 17 मई तक लॉकडाउन 3.0 को तय किया गया यानी इसे 14 दिन और बढ़ा दिया गया.
18 मई से 31 मई तक यानी 14 दिनों के लिए लॉकडाउन की अवधि को और बढ़ा दिया गया.