Server Down: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स Whatsapp, Facebook और Instagram बुधवार (11 दिसंबर, 2024) की रात को अचानक डाउन हो गया. यूजर्स को मैसेज भेजने, नई पोस्ट करने में दिक्कतें आने लगीं. दुनियाभर के यूजर्स ट्विटर पर Whatsapp, Facebook और Instagram के डाउन होने से जुड़ी पोस्ट शेयर कर रहे हैं.
बताया जा रहा है कि Meta के लगभग सभी प्लेटफॉर्म में ये दिक्कत आ रही है. Downdetector.com के मुताबिक, इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के यूजर्स लगातार इनमें आ रही दिक्कतों की शिकायत कर रहे हैं. इन प्लेटफॉर्म्स पर आ रही दिक्कत
- Facebook
- Instagram
- Threads
- WhatsApp
- Facebook Messenger
यूजर्स ने किए मजेदार ट्वीट
नहीं जारी हुई रिपोर्ट
व्हाट्सएप के अलावा, इंस्टाग्राम और फेसबुक के डाउन होने की शिकायतें भी आ रही हैं, क्योंकि इनका स्वामित्व मेटा के पास है, जिससे लाखों लोग परेशान हैं. मेटा ने अभी भी इस आउटेज के कारण और यह सेवा कब तक अनुपलब्ध रहेगी, इस बारे में कोई आधिकारिक रिपोर्ट जारी नहीं की है. अक्टूबर में भी इन प्लेटफार्मों पर समस्या आई थी, जब एक घंटे के भीतर ही सेवाओं को बड़े पैमाने पर बहाल कर दिया गया था.
यूजर्स को जो समस्याएं आ रही हैं, उनमें सर्विस ऐप या वेबसाइट का उपयोग न कर पाना से लेकर पोस्ट न कर पाना या कमेंट न देख पाना शामिल हैं. लोगों ने बताया है कि ऐप उन्हें त्रुटि संदेश दिखा रहे हैं, जिनमें फेसबुक का कहना है कि "हम इसे जल्द से जल्द ठीक करने के लिए काम कर रहे हैं."