नई दिल्लीः व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम यूजर्स को शुक्रवार की देर रात कुछ समय के लिए परेशानी का सामना करना पड़ा. यहां रात के करीब 11 बजे इंस्टेंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम और फेसबुक एक साथ डाउन हो गए.


व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम के डाउन होने के कारण लोगों को एक दूसरे से कनेक्ट होने में परेशानी हुई. इसके साथ ही कई यूजर्स ने इस मौके पर ट्विटर का रुख किया और वहां पर व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम के डाउन होने की शिकायत करते हुए कई मीम्स वायरल कर दिए.





बता दें कि इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप सोशल मीडिया एप का मालिकाना हक फेसबुक के पास है. ऐसे में एकमात्र ट्विटर ही उसकी प्रतिद्वंदी कंपनी है. इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप के डाउन होने पर लोगों ने ट्विटर का रुख करते हुए जमकर मजाक उड़ाया. वहीं कई यूजर्स ने सोशल मीडिया साइट में ट्विटर को सबसे ऊपर माना.

















इसे भी पढ़ेंः
लव मैरिज से नाराज पुलिसकर्मी पिता ने बेटी की हत्या की, FIR दर्ज


भारत-पाकिस्तान सीमा: खेतों में बारूद की महक नहीं, अब बिखर रही है स्ट्रॉबेरी की सुगंध, पढ़ें पूरी खबर