कोलकाता: व्हाट्सएप के माध्यम से जासूसी पर जारी राजनीति के बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को दावा किया कि उनका फोन टैप किया गया. उन्होंने कहा कि उनके पास इस आरोप को साबित करने के लिए सबूत मौजूद है. मुख्यमंत्री ने कहा कि व्हाट्सएप द्वारा इजराइली स्पाइवेयर पेगासस के जरिए जासूसी किए जाने की बात स्वीकार किए जाने की केंद्र को जांच करनी चाहिए.


बनर्जी ने राज्य सचिवालय नबन्ना में संवाददाताओं से कहा, "मेरा फोन टैप किया गया, मुझे पता है. चूंकि मुझे जानकारी मिली है, इसलिए मेरे पास सबूत है." उन्होंने इस मुद्दे को ‘बहुत गंभीर’ बताया और कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस मामले की जांच कराने का अनुरोध करेंगी.


ममता बनर्जी ने कहा, ‘‘ मेरा फोन टैप किया गया है, मुझे पता है कि क्योंकि मुझे जानकारी है और मेरे पास सबूत हैं. सरकार यह जानती है क्योंकि वही यह करा रही है. यह केंद्र सरकार और दो तीन राज्य सरकारों के इशारे पर हो रहा है. मैं राज्यों का नाम नहीं लूंगी लेकिन एक राज्य बीजेपी शासित है.’’


ममता बनर्जी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमारी बोलने की स्वतंत्रता कहां है? हम किस आजादी में जी रहे हैं कि आज हम (स्वतंत्र रूप से फोन पर) बात भी नहीं कर सकते....’’ उन्होंने कहा, ‘‘अब कुछ भी सुरक्षित नहीं है, व्हाट्सएप भी नहीं. इससे पहले, हमने सोचा था कि व्हाट्सएप की जासूसी नहीं की जा सकती. लेकिन, अब व्हाट्सएप को भी नहीं बख्शा गया है. न तो लैंडलाइन फोन और न ही मोबाइल फोन सुरक्षित हैं.’’


WhatsApp जासूसी कांड: इन पत्रकार, प्रोफेसर और मानवाधिकार कार्यकर्ताओं को बनाया गया निशाना


बता दें कि गुरुवार को खुद व्हाट्सएप ने कहा था कि इसराइल की साइबर इंटेलिजेंस कंपनी NSO ने अपने स्पाइवेयर पेगासस का इस्तेमाल किया और मई में कई पत्रकारों, वकीलों और मानवाधिकार कार्यकर्ताओं की जासूसी की.