Shashi Tharoor On Virat Kohli: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के चौथे और आखिरी मैच में विराट कोहली के बल्ले ने जमकर आग उगली. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टेस्ट में कोहली ने अपने शतकों का सूखा खत्म कर दिया और अपने टेस्ट करियर का 28वां शतक लगाया. कोहली का पिछला शतक नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ आया था. इतने लंबे अंतराल के बाद कोहली का शतक देखकर हर कोई खुश है. कांग्रेस नेता शशि थरूर ने भी कोहली के इस प्रदर्शन की जमकर तारीफ की.


थरूर ने कोहली को बधाई देते हुए ट्विटर पर लिखा, "ऐसे भी कई साल थे जब विराट कोहली का शतक बहुत जरूरी लगता था और फिर तीन साल की परती अवधि जब दिल टूटना जरूरी लगने लगा था, तब आज गौरव के दिनों की वापसी हुई. विराट के लिए, भारत के लिए और हम सभी प्रशंसकों के लिए रोमांचित करने वाली खुशी हुई." बता दें कि थरूर को क्रिकेट काफी पसंद है और अक्सर क्रिकेट का लुत्फ उठाते दिख जाते हैं. 


 






जब कोहली के लिए भिड़ गए थे थरूर


इससे पहले कोहली के शतक पर थरूर ने केरल के खेलमंत्री की क्लास लगा दी थी. दरअसल, श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे में कोहली ने शतक जड़ा था. इस दौरान तिरुवनंतपुरम का ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम आधा खाली था. कांग्रेस नेता शशि थरूर ने इसके लिए केरल के खेल मंत्री वी अब्दुर्रहीम की हालिया विवादास्पद टिप्पणी को जिम्मेदार ठहराया था. बता दें कि केरल के खेल मंत्री ने कहा था कि जो टिकट नहीं खरीद सकते उन्हें मैच देखने जाने की जरूरत नहीं है. 


तेंदुलकर के बाद कोहली का नंबर


अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कोहली का यह 75वां शतक है. इसके साथ ही वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे स्थान पर आ गए हैं. सचिन ने भारत के लिए कुल 100 शतक लगाए थे. वहीं, विराट अब तक 75 शतक लगा चुके हैं. उन्होंने टेस्ट में 28, वनडे में 46 और टी20 में एक शतक जड़ा है. 


ये भी पढ़ें-IND vs AUS: अहमदाबाद टेस्ट में टीम इंडिया ने रचा इतिहास, भारतीय टेस्ट क्रिकेट में पहली बार हुआ ये कारनामा