केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज लोकसभा में वित्त वर्ष 2021-22 का आम बजट पेश कर रही हैं. वहीं, विपक्ष के सांसदों ने केंद्र सरकार द्वारा द्वारा पारित नए कृषि कानूनों के खिलाफ सदन में जमकर नारेबाजी की. उन्होंने सदन के अंदर 'जय जवान- जय किसान' के नारे लगाए. कांग्रेस सांसद जसबीर सिंह गिल और गुरजीत सिंह अजुला काला गाउन पहनकर संसद में आए थे.


दोनों सांसदों ने नए कृषि कानूनों के खिलाफ अपना विरोध प्रकट किया. उन्होंने "काला कानून वापस लो" के नारे भी लगाए. उनके गाउन पर 'काला कानून वापस लो' जैसे नारे भी लिखे हुए थे. संसद में आते ही उन्होंने जोर-जोर से नारेबाजी की. उन्होंने कहा, "हम चाहते हैं कि इस काले कानून को जल्द से जल्द वापस लिया जाए. अगर ऐसा नहीं हुआ तो हम इसी तरह अपना रोष व्यक्त करते रहेंगे."



पुलिस ने दिल्ली कई मुख्य रास्तों पर कड़ी की सुरक्षा 


बजट को देखते हुए पुलिस की तरफ से दिल्ली के कई मुख्य रास्तों पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. तकरीबन दो दिनों से पुलिस सिक्योरिटी के इंतजाम में लगी थी. सबसे पहले बैरिकेडिंग गाजीपुर बॉर्डर पर धरना स्थल से 100 मीटर की दूरी पर की गई, जो कि 10 लेयर से ज़्यादा की बैरिकेडिंग है. पुलिस ने सिक्योरिटी के लिए दिल्ली जाने वाले रास्तों को बंद कर दिया है. इसमें NH-24 वाले रास्तों से लेकर, आश्रम से अक्षर धाम मंदिर होते हुए NH-24 पर जाने वाले रास्ते पर भी बैरिकेडिंग लगा कर उसको बंद कर दिया गया है.


संयुक्त किसान मोर्चा ने किया देशव्यापी कार्रवाई का एलान


संयुक्त किसान मोर्चा ने आज देशव्यापी कार्रवाई का एलान किया है. आंदोलन को दोबारा सफल बनाने के लिए पंजाब, हरियाणा और यूपी की पंचायतों ने लोगों को दिल्ली कूच करने का फरमान जारी किया. इस बीच किसान नेता दर्शन पाल सिंह ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी जल्द ही बात करने के मूड में हैं. पीएम से बातचीत में हमें कोई दिक्कत नहीं, लेकिन इसके लिए सरकार पहले माहौल बनाए. सरकार इंटरनेट और बॉर्डर खुलवाए. बता दें पीएम मोदी ने हाल ही में कहा था कि किसानों से सिर्फ एक फोन कॉल दूर हूं.


लोकसभा में बजट पेश कर रही हैं वित्त मंत्री 


गौरतलब है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए लोकसभा में बजट पेश कर रही हैं. इस बजट से उम्मीद की जा रही है कि इसमें महामारी से पीड़ित आम आदमी को राहत दी जायेगी. यह बजट ऐसे समय पेश हो रहा है, जब देश कोविड-19 संकट से बाहर निकल रहा है.


ये भी पढ़ें :-


BUDGET 2021 Agriculture: कृषि क्षेत्र को अतिरिक्त फंड और फूड प्रोसेसिंग के लिए स्पेशल इंसेंटिव की उम्मीद


जनवरी में GST कलेक्शन ने तोड़े अब तक के सारे रिकार्ड, एक लाख 20 हजार करोड़ के करीब पहुंचा आंकड़ा