Sharad Pawar-Ajit Pawar Secret Meeting: नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी के शरद पवार और अजित पवार की मुलाकात पर शिवसेना (उद्धव ठाकरे) के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने बड़ा बयान दिया है. रविवार (13 अगस्त) को राउत ने कहा कि जब पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और पीएम नरेंद्र मोदी मिल सकते हैं तो ये क्यों नहीं मिल सकते. उन्होंने यहां तक कह दिया कि शायद शरद पवार ने अजित पवार को विपक्षी गठबंधन INDIA में शामिल होने का न्योता दिया होगा.
संजय राउत से सवाल किया गया कि शरद पवार और अजित पवार की बैठक हुई, ऐसी खबरें हैं. हालांकि, दोनों नेताओं ने अपनी बात नहीं रखी है. इसके जवाब में संजय राउत ने मजाकिया अंदाज में कहा, 'जब नवाज शरीफ और पीएम नरेंद्र मोदी मिल सकते हैं तो शरद पवार और अजित पवार क्यों नहीं मिल सकते. शायद शरद पवार ने अजित पवार को न्योता दिया होगा कि आप INDIA में शामिल क्यों नहीं होते हैं. मुलाकात पर शायद एक दो दिन में पवार साहेब अपनी बात रखेंगें.'
पुणे में हुई चाचा-भतीजे की सीक्रेट मीटिंग
सूत्रों के मुताबिक, एनसीपी प्रमुख शरद पवार और उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने शनिवार (12 अगस्त) को पुणे के बिजनेसमैन अतुल चोरडिया के बंगले पर मुलाकात की. चाचा-भतीजे अलग-अलग वजहों से पुणे में थे, इसी दौरान दोनों की यह सीक्रेट मीटिंग हुई. चांदनी चौक ब्रिज उद्घाटन के सिलसिले में अजित पवार पुणे में थे और शरद पवार भी शहर में मौजूद थे. अतुल चोरडिया के घर पर मुलाकात के बाद सबसे पहले शरद पवार बंगले से बाहर निकले और थोड़ी देर बाद भतीजे अजित पवार का काफिला बंगले से निकला.
दोनों गुटों के विलय की भी चर्चाएं
कुछ समय से इस तरह की चर्चाएं हो रही हैं कि शरद पवार गुट और अजित पवार गुट का विलय हो सकता है. अब दोनों की इस मुलाकात से सियासी माहौल और गरमा गया है. इससे कुछ दिन पहले ही अजित पवार ने चाचा शरद पवार को लेकर कहा था कि हम और साहेब (शरद पवार) अलग नहीं हैं.