Neeraj Chopra Parents: नीरज चोपड़ा वो नाम है जिसने भारत के लोगों का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया. टोक्यो ओलंपिक के भाला फेंक प्रतियोगिता में गोल्ड जीतकर नीरज चोपड़ा ने इतिहास का वो अध्याय लिख डाला जिसे आने वाली पीढ़ी गर्व के साथ याद करेगी. जब पूरा देश उनकी उपलब्धि पर गौरवान्वित महसूस कर रहा है, ऐसे में उस माता-पिता के लिए कितने गर्व की बात होगी जिसके बेटे ने ये मुकाम हासिल किया. दिल्ली लौटने के बाद नीरज चोपड़ा जब अशोक होटल पहुंचे तो उन्होंने अपना गोल्ड मेडल पहले मां और फिर पिता को पहनाया. ये भावुक कर देने वाला पल था.  


नीरज चोपड़ा ने जब अपने पिता को गोल्ड मेडल पहनाया तो उन्होंने बेटे की पीठ थपथपाई. इसके बाद पिता ने मेडल को सिर से लगाया. अपने माता-पिता को नीरज चोपड़ा ने मिठाई भी खिलाई. इस दौरान वहां पर नीरज के कोच भी मौजूद थे.


नीरज चोपड़ा के माता-पिता ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में कहा कि ये सोना खून-पसीने की कमाई है. वर्षों की मेहनत है. इसके लिए दुनिया तरसती है. 11-12 साल के इंतजार के बाद यह मिला है. पूरा गांव इंतजार कर रहा है. हम जश्न मनाएंगे.


इससे पहले दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में नीरज चोपड़ा ने कहा कि मेडल जीतने का सिलसिला जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि अगले ओलंपिक में और भी मेडल जीतकर लाएंगे. उन्होंने अपने प्रशंसकों का धन्यवाद किया और कहा कि हर खिलाड़ियों को इसी तरह का प्रेम मिलना चाहिए.


गौरतलब है कि नीरज चोपड़ा पहले भारतीय हैं जिन्होंने ओलंपिक प्रतियोगिता के एथलेटिक्स में गोल्ड मेडल जीता है. टोक्यो ओलंपिक 2020 के वे एक मात्र भारतीय खिलाड़ी हैं जिन्होंने स्वर्ण पदक अपने नाम किया है. इस बार के ओलंपिक में भारत की झोली में सात मेडल आए. इसमें एक गोल्ड, दो सिल्वर और चार ब्रॉन्ज मेडल शामिल है. ओलंपिक के इतिहास में ये भारत का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.


Exclusive: देश लौटने पर abp न्यूज़ से बोले नीरज चोपड़ा- अगले ओलंपिक में हम और भी मेडल जीतकर लाएंगे