जब माधुरी दीक्षित ने अटल बिहारी वाजपेयी को गुलाब जामुन खाने से रोक लिया था, जानिए ये मजेदार किस्सा
प्रधानमंत्री रहते अटल बिहारी वाजपेयी ने एक आधिकारिक भोज के दौरान सख्त परहेज पर रहने के दौरान भी खाने के काउंटर की तरफ रुख कर लिया था.
भारत रत्न और देश के पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी आज हमारे बीच नहीं हैं. 16 अगस्त 2018 को उन्होंने अंतिम सांस ली. अटल बिहारी वाजपेयी उन राजनेताओं में शुमार थे, जिन्हें उनके विरोधी भी पसंद करते थे. वह अपने बेबाकी भरे अंदाज के लिए जाने जाते थे. उन्हें 2015 में भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया था. वाजपेयी खानपान के काफी शौकीन थे. आज हम आपको उनके खानपान से जुड़ा एक मजेदार किस्सा बताने जा रहे हैं.
प्रधानमंत्री रहते अटल बिहारी वाजपेयी ने एक आधिकारिक भोज के दौरान सख्त परहेज पर रहने के दौरान भी खाने के काउंटर की तरफ रुख कर लिया था. इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं वह खानपान के कितने शौकीन थे. गुलाब जामुन देख उनसे रूका नहीं गया था और वह काउंटर की तरफ बढ़ गए थे. वाजपेयी को रोकने के लिए उनके सहयोगियों ने एक योजना बनाई. उसके बाद वाजपेयी का ध्यान गुलाब जामुन से हटाने के लिए उनके सहयोगियों ने बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित को आगे कर दिया. जिसके बाद वाजपेयी खाने की बात भूलकर काफी देर तक फिल्मों के बारे में बातें करने में मशगूल हो गए थे. इसके बाद कतार से मिठाइयां हटा दीं गईं.
अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म मध्य प्रदेश के ग्वालियर में 25 दिसंबर 1924 को हुआ था. वह एकमात्र ऐसे राजनेता थे, जिन्होंने जवाहर लाल नेहरू के बाद प्रधानमंत्री पद तीन बार संभाला. वाजपेयी सबसे पहले 1996 में 13 दिन के लिए प्रधानमंत्री बने थे और उसके बाद 1998 में उन्होंने केंद्र में 13 महीनों की सरकार चलाई थी. 1999 में वह तीसरी बार देश के पीएम बने. प्रधानमंत्री के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान भारत ने 1998 में परमाणु परीक्षण किया.
ये भी पढ़ें:
कुलगाम में CRPF बंकर पर आतंकी हमला, जम्मू-कश्मीर में आज सुरक्षाबलों पर दूसरा अटैक है
ज्योतिरादित्य सिंधिया बोले- कांग्रेस को नहीं पता कि उसके नेताओं ने क्या किया है और क्या नहीं