यूपी: शादी के बीच जब रेड जोन बनी बाधा, दूल्हे ने सीमा पर ही रचा ली शादी
कोरोना वायरस महामारी के दौर में सीमा के अलावा रेड, ग्रीन और ऑरेंज की लकीर खिंच गई है.बिजनौर में जब एक दूल्हे को जाने की इजाजत नहीं मिली तब उसने बॉर्डर पर ही शादी कर ली.उसने दुल्हन के परिजों को फोन कर बुलाया फिर यूपी-उत्तराखंड की सीमा पर समारोह हुआ.
कोरोना वायरस महामारी का असर शादियों पर भी पड़ रहा है. लॉकडाउन के कारण लोगों को जहां आयोजन में ज्यादा लोगों को बुलाना मना है वहीं, ग्रीन, रेड और ऑरेंज जोन की लकीर भी समारोह के बीच आड़े आ रही है. कुछ ऐसा ही मामला देखने में आया उत्तर प्रदेश के बिजनौर में. जहां 28 वर्षीय अरविंद कुमार की शादी में ग्रीन जोन और रेड जोन का झमेला आ गया.
अरविंद कुमार की शादी 25 वर्षीय उषा रानी से होनेवाली थी. उषा रानी का संबंध उत्तराखंड के ग्रीन जोन से था जबकि उसके होनेवाले पति का संबंध रेड जोन से. मगर कोविड-19 ने राज्यों की सीमा के अलावा रेड और ग्रीन जोन की सीमा खड़ी कर दी है. रेड जोन वाले निवासियों को ग्रीन जोन में दाखिल होने की इजाजत नहीं है. लिहाजा दोनों की शादी के बीच बाधा बने जोन को पाटने के लिए परिजनों ने एक अनोखा तरीका निकाला. उन्होंने शादी संपन्न कराने के लिए सीमा को चुना.
दूल्हा बना अरविंद जिला प्रशासन से पास हासिल कर उधमसिंह नगर चल पड़ा. इसी बीच पुलिसवालों ने उसकी कार को जिले की सीमा पर रोक दिया. जबकि दूसरी तरफ लड़की वाले दूल्हे का इंतजार कर रहे थे. अरविंद को पुलिसवालों ने बताया कि सीमा के सील होने के चलते उनका जाना संभव नहीं है. लाख मिन्नत के बावजूद उन्होंने दूल्हेवालों की जब बात नहीं मानी तब अरविंद ने दुल्हन वालों को फोन कर मौके पर बुला लिया. लड़की वालों के पहुंचने पर समस्या के हल के लिए काफी विचार किया गया. आखिरकार यही नतीजा निकला कि दुल्हन अपने परिजनों के साथ उत्तराखंड के धर्मपुरा पुलिस स्टेशन पहुंचे और दूल्हा भी उसके पीछे आए. इस तरह पुजारी के साथ दुल्हे के पहुंचने पर दोनों की शादी संपन्न हुई.
लॉकडाउन तीन: नोएडा दिल्ली के बीच सफर करने वाले लोगों के लिए असमंजस बरकरार
भारत की पाकिस्तान को दो टूक- कश्मीर के साथ गिलगित-बाल्टिस्तान भी भारत का हिस्सा, फौरन करें खाली