‘पीएम मोदी कब आएंगे?’ सुप्रीम कोर्ट के जजों की टीम पहुंची मणिपुर तो जयराम रमेश ने किया सवाल
Jairam Ramesh: जस्टिस बीआर गवई के नेतृत्व में सुप्रीम कोर्ट के जजों का प्रतिनिधिमंडल शनिवार (22 मार्च, 2025) को हिंसा प्रभावित राज्य में राहत शिविरों का दौरा करने के लिए इंफाल, मणिपुर पहुंचा.

Jairam Ramesh Slams PM Modi: कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने शनिवार (22 मार्च, 2025) को सुप्रीम कोर्ट के जजों के प्रतिनिधिमंडल के मणिपुर पहुंचने पर प्रतिक्रिया व्यक्त की. कांग्रेस नेता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि राज्य में दो साल पहले हिंसा भड़की थी, लेकिन उन्होंने एक बार भी राज्य का दौरा नहीं किया है.
जयराम रमेश बोले, "यह अच्छी बात है कि सुप्रीम कोर्ट के जज मणिपुर गए हैं, लेकिन बड़ा सवाल यह है कि प्रधानमंत्री कब आएंगे?" उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से मणिपुर का दौरा करने का भी आग्रह किया और कहा, "हमें उम्मीद है कि बैंकॉक जाते समय या बैंकॉक से लौटते समय प्रधानमंत्री मणिपुर का दौरा करने के लिए कुछ समय निकालेंगे. प्रधानमंत्री का दौरा प्रदेश के लोगों के दर्द को कम करने के लिए महत्वपूर्ण है."
‘राष्ट्रपति शासन लगाने में 18 महीने क्यों लग गए?’
जस्टिस बीआर गवई के नेतृत्व में सुप्रीम कोर्ट के जजों का प्रतिनिधिमंडल शनिवार (22 मार्च, 2025) को हिंसा प्रभावित राज्य में राहत शिविरों का दौरा करने के लिए इंफाल, मणिपुर पहुंचा. मंत्री ने जजों के दौरे का भी स्वागत किया, लेकिन राज्य में संवैधानिक व्यवस्था के पतन के बावजूद राष्ट्रपति शासन लागू करने में देरी की आलोचना की. उन्होंने कहा, "हम मणिपुर गए छह न्यायाधीशों का स्वागत करते हैं, लेकिन सवाल यह उठता है कि जब सुप्रीम कोर्ट ने 1 अगस्त, 2023 को खुद कहा था कि मणिपुर में संवैधानिक व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है तो राष्ट्रपति शासन लगाने में 18 महीने क्यों लग गए?"
अमित शाह की भी आलोचना की
जराम रमेश ने संसद में गृह मंत्रालय के कामकाज पर चर्चा के दौरान मणिपुर की स्थिति पर बात न करने के लिए गृह मंत्री अमित शाह की भी आलोचना की. उन्होंने कहा, "कल गृह मंत्री ने अपने गृह मंत्रालय के कामकाज के बारे में राज्यसभा में करीब चार घंटे तक जवाब दिया, लेकिन उन्होंने मणिपुर के बारे में ज्यादा कुछ नहीं कहा." उन्होंने अमित शाह की मिजोरम जाने, लेकिन मणिपुर न जाने के लिए भी आलोचना की. कांग्रेस नेता ने कहा, "गृह मंत्री मिजोरम जाते हैं, वे मणिपुर क्यों नहीं गए? और मिजोरम के मुख्यमंत्री ने अमेरिका जाकर जो बातें कही हैं, वे कई सवाल खड़े करती हैं."
यह भी पढ़ें- टेलिकॉम फ्रॉड के खिलाफ सरकार सख्त, 17 लाख WhatsApp अकाउंट ब्लॉक; 3.4 करोड़ से ज्यादा कनेक्शन हुए कट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
