नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी कोरोना महामारी को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस, विशेषज्ञों से चर्चा, सरकार को सुझावों के बाद अब पार्टी के राहत कार्यों का जायजा लेने में जुट गए हैं. मंगलवार को राहुल गांधी ने दिल्ली कांग्रेस कार्यालय का औचक निरीक्षण कर प्रदेश कांग्रेस के नेताओं को चौंका दिया. दरअसल मंगलवार दोपहर राहुल अचानक दिल्ली कांग्रेस दफ्तर पहुंच गए जहां से राहत कार्यों को चलाया जा रहा है. जब राहुल पहुंचे तब दीन दयाल उपाध्याय मार्ग स्थित दिल्ली कांग्रेस के दफ्तर में प्रवासी मजदूरों की रजिस्ट्रेशन का काम चल रहा था और कांग्रेस की रसोई भी चल रही थी.


दिल्ली कांग्रेस के सूत्रों के अलावा राहुल गांधी के नजदीकी सूत्रों ने बताया कि मंगलवार दोपहर राहुल गांधी दिल्ली प्रदेश कांग्रेस दफ्तर पहुंचे जहां उन्होंने लगभग डेढ़ घंटे का समय बिताया उन्होंने दिल्ली कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी से बातचीत की और पार्टी द्वारा चलाए जा रहे राहत कार्यों का जायजा लिया.


आपको बता दें कि लॉकडाउन की शुरुआत से ही दिल्ली कांग्रेस जरुतमन्दों को खाना और राशन पहुंचा रही है. प्रदेश कार्यालय में भी रसोई चलाई जा रही है. इसके अलावा कांग्रेस कार्यकर्ता दिल्ली के सभी इलाकों में सैनिटाइजेशन अभियान चला रहे हैं.पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी के निर्देश पर प्रवासी मजदूरों की घर वापसी के लिए टिकट के खर्चे का इंतजाम भी दिल्ली कांग्रेस करवा रही है.


वहीं कोरोना से लड़ाई को लेकर राहुल गांधी समेत कांग्रेस आलाकमान ऑनलाइन माध्यम से एक तरफ केंद्र सरकार को लगातार सुझाव और अपनी राज्य सरकारों को निर्देश देता रहा है. लॉकडाउन से परेशान लोगों की मदद के लिए भोजन से लेकर टिकट खर्च को लेकर सभी प्रदेश इकाईयों को निर्देश दिए गए हैं. कोरोना महामारी के बीच आगे के रोडमैप को लेकर राहुल गांधी विशेषज्ञों से बात कर रहे हैं. अब लॉकडाउन के बीच जिस तरह राहुल ने घर से निकल कर प्रदेश के नेताओं और मजदूरों से सीधी बात की है उससे संकेत यही मिल रहे हैं कि आने वाले दिनों में ये कवायद बढ़ने वाली है.


पार्टी सूत्रों ने यूं तो इस औचक निरीक्षण को महज एक आम बात बताया है लेकिन कोरोना काल में पार्टी की तरफ से केंद्र सरकार को घेरने और सुझाव देने में जुटे राहुल गांधी का प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचना बेहद दिलचस्प है.


दुनिया की अर्थव्यवस्था को कोरोना वायरस ने लगाया 640691.75 अरब रुपये का चूना