Karnataka Assembly में Congress MLA रमेश कुमार ने दिया आपत्तिजनक बयान, पार्टी के नेताओं ने सुनाई खरी-खरी
Karnataka MLA Shocking Statement: कांग्रेस के विधायक और कर्नाटक विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष रमेश कुमार ने महिलाओं को लेकर बेहद आपत्तिजनक बयान दिया है. बयान भी ऐसा कि कोई सुने तो शर्म से आंखें झुक जाएं.
![Karnataka Assembly में Congress MLA रमेश कुमार ने दिया आपत्तिजनक बयान, पार्टी के नेताओं ने सुनाई खरी-खरी When rape is inevitable, enjoy it: Karnataka Congress MLA makes shocking statement, sparks controversy Karnataka Assembly में Congress MLA रमेश कुमार ने दिया आपत्तिजनक बयान, पार्टी के नेताओं ने सुनाई खरी-खरी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/17/0b9c4b618a0b372153e48f17ba9902da_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Congress MLA Ramesh Kumar: कांग्रेस के विधायक और कर्नाटक विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष रमेश कुमार ने महिलाओं को लेकर बेहद आपत्तिजनक बयान दिया है. बयान भी ऐसा कि कोई सुने तो शर्म से आंखें झुक जाएं. रमेश कुमार ने शर्मनाक बयान देते हुए कहा कि जब बलात्कार होना ही है, तो लेटो और मज़े लो. बयान को लेकर अब उन पर कार्रवाई की मांग हो रही है. कई विधायक अपने निर्वाचन क्षेत्रों में लोगों की दुर्दशा को जाहिर करते हुए सदन में बारिश और बाढ़ से हुए नुकसान पर चर्चा के दौरान बोलना चाहते थे.
स्पीकर विश्वेश्वर हेगड़े के पास भी समय कम बचा था और वह चर्चा को 6 बजे तक खत्म करना चाहते थे जबकि विधायक समय को बढ़ाने की मांग कर रहे थे. इसके बाद स्पीकर ने कहा, मैं उस स्थिति में हूं, जहां मुझे मजा लेना है और हां-हां करना है. ऐसा मुझे महसूस हो रहा है. हंसते हुए हेगड़े ने कहा, मुझे स्थिति को नियंत्रित करना छोड़ देना चाहिए और कार्यवाही को व्यवस्थित तरीके से करना चाहिए, मैं सभी को अपनी बात जारी रखने के लिए कहना चाहिए.
#WATCH| "...There's a saying: When rape is inevitable, lie down&enjoy," ex Karnataka Assembly Speaker & Congress MLA Ramesh Kumar said when Speaker Kageri, in response to MLAs request for extending question hour, said he couldn't& legislators should 'enjoy the situation' (16.12) pic.twitter.com/hD1kRlUk0T
— ANI (@ANI) December 17, 2021
वीर सैनिकों के नाम पर रखा जाएगा छावनियों की सड़कों और इमारतों का नाम, रक्षा मंत्री ने किया एलान
उन्होंने कहा कि मेरी परेशानी सिर्फ यही है कि सदन का कामकाज नहीं चल रहा है. तभी बीच में पूर्व मंत्री रमेश कुमार ने कहा, 'देखिए एक कहावत है- जब रेप होना ही है तो लेटिए और मजे लीजिए. आपकी इस वक्त वही स्थिति है.' अब इस बयान को लेकर रमेश कुमार चौतरफा घिर गए हैं. ये पहली बार नहीं है जब वरिष्ठ कांग्रेसी रमेश कुमार ने ऐसा बयान दिया है. 2019 में भी स्पीकर रहते हुए इन्होंने अपनी हालत की तुलना रेप पीड़िता से कर बड़ा विवाद खड़ा किया था. रमेश कुमार के इस बयान के बाद न सिर्फ उनकी पार्टी के विधायकों बल्कि महिला सदस्यों ने भी सदन में प्रदर्शन किया और उनके बयान की निंदा की.
SC On Encroachments: बड़े शहर बन गए हैं झुग्गी बस्ती, 75 साल से दुखद कहानी जारी- सुप्रीम कोर्ट
इस बीच उनके बयान का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. एमएलए सौम्या रेड्डी ने लिखा, 'ऐसे बयान को लेकर सदन को सभी महिलाओं से माफी मांगनी चाहिए, हर मां, हर बहन और देश की बेटी से.'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)