Seema Haider Pregnant: पूरा देश आज सीमा और सचिन की लव स्टोरी को जानता है. इन दोनों की लव स्टोरी PUBG पर शुरू हुई थी. इसके बाद चार बच्चों की मां सीमा अपने प्रेमी को पाने की चाहत में बॉर्डर पार कर पाकिस्तान से हिन्दुस्तान आ गई थी. यहां पर सीमा ने अपने प्रेमी सचिन से हिंदू रीति-रिवाज से शादी की थी.
इसी बीच सीमा ने सोशल मीडिया पर एक गुड न्यूज़ दी है. उन्होंने बताया है कि वो सचिन के बच्चे की बनाने वाली है. यह गुड न्यूज सीमा ने खुद एक वीडियो शेयर कर के दी है. इस खबर सचिन का रिएक्शन भी सामने आया है.
सचिन ने कही ये बात
सीमा के प्रेगेंट होने पर सचिन ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि इस वीडियो को ज्यादा से शेयर किया जाए, ताकि उनकी ससुराल यानी पाकिस्तान तक ये न्यूज पहुंच जाए. उन्होंने आगे कहा कि शुरुआत में लोग बहुत उल्टी सीधी बात करते थे. आज हम देखिये हम खुश हैं.
वीडियो शेयर करके दी सीमा हैदर ने गुड न्यूज
सीमा हैदर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में उन्होंने प्रेग्नेंसी किट दिखाते हुए सचिन को खुशखबरी दी थी. इस दौरान सचिन बहुत ही खुश नजर आ रहे थे. इस न्यूज से सचिन की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा. वीडियो में उनके चहेरे पर खुशी की झलक देखी जा सकती है. उन्होंने अपनी पत्नी सीमा को गले लगाते हुए अपनी खुशी जाहिर की थी.
सीमा ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया है. इस वीडियो पर कई लोगों ने प्रेग्नेंसी पर उन्हें बधाई दी है. इस वीडियो पर बड़ी संख्या में लोगों ने कमेंट भी किया है.
बच्चों के साथ आ गई थी हिन्दुस्तान
गौरतलब है कि सीमा हैदर पहले से ही चार बच्चों की मां है. सीमा के चारों बच्चे उनके पहले पति गुलाम हैदर के हैं. सीमा उन बच्चों को लेकर भी हिंदुस्तान आई है. सचिन से मिलने के लिए वो नेपाल के रास्ते भारत में आई थी. अब दोनों पति-पत्नी साथ में वीडियो ब्लॉग बनाते हैं. जिस वजह से वो लगातार चर्चा में रहते हैं.