Champions Trophy Winner 2025: भारत ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर 15 साल बाद आईसीसी ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया है. ट्रॉफी जीतकर टीम इंडिया भारत कब लौटेगी और उसका स्वागत किस तरह होगा. इसको लेकर बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने जानकारी दी है.
एबीपी से बात करते हुए राजीव शुक्ला ने कहा, 'उनका स्वागत होगा, कल (9 मार्च) ही टीम जीती है. उनको थोड़ा सा आराम करने दो. उसके बाद तय करेंगे कि कैसे उनका स्वागत किया जाए. वैसे बीसीसीआई ने बयान देकर खिलाड़ियों की तारीफ की है.'
जब राजीव शुक्ला से पूछा गया कि खिलाड़ियों के लिए बीसीसीआई क्या करने जा रही है तो इस पर उन्होंने कहा कि बीसीसीआई खिलाड़ियों के लिए हमेशा करती ही रहती है. वहीं टीम इंडिया की प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात को लेकर कहा कि फिलहाल पीएम मोदी से मिलने का कोई कार्यक्रम नहीं है. उन्होंने कहा कि आप लोगों को कल (11 मार्च) तक पता चलेगा कि टीम कब आ रही है और आगे उनके लिए क्या कार्यक्रम होंगे.
PCB का कोई अधिकारी क्यों नहीं था? राजीव शुक्ला ने बताया
भारतीय टीम को जब ट्रॉफी दी गई, उस समय वहां मेजबान पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का कोई भी अधिकारी मौजूद नहीं था. इसको लेकर जब बीसीसीआई उपाध्यक्ष ने कहा कि जो पीसीबी के चेयरमैन हैं, वो वहां नहीं आए. अब इस पर तो वही जवाब दे सकते हैं. हम इस पर क्या कहें.
टीम इंडिया को मिला था 252 रनों का टारगेट
दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने फाइनल मैच में न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर कब्जा किया. फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया को 252 रनों का टारगेट मिला था, जिसे भारतीय टीम ने 49 ओवर में चेज कर लिया. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने 9 महीने के अंदर दूसरा आईसीसी खिताब जीता है. उन्होंने पिछले साल 29 जून को टी-20 वर्ल्ड कप भी जिताया था.
यह भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर भारत ने रचा इतिहास, फाइनल में टूटे कई वर्ल्ड रिकॉर्ड