7 जनवरी को बेंगलुरु एयरपोर्ट (Bengaluru Airport) पर एक बहुत बड़ी दुर्घटना होने से बच गई. इस दिन इंडिगो (IndiGo) के दो यात्री विमान (Plane) रनवे पर एक-दूसरे के आमने-सामने आ गए. अगर वक़्त रहते दोनों पायलटों ने सूझ-बूझ से काम न लिया होता तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता था. ऐसे में अगर यह हादसा होता तो सैंकड़ों लोगों की जान भी जा सकती थी.


इंडिगो ने दी सफाई, कहा- हमारी गलती नहीं 


इंडिगो सूत्रों ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि इंडिगो ने डीजीसीए को जो रिपोर्ट सौंपी है उसमें कहा गया है कि इंडिगो के दोनों संबंधित पायलटों को एयर ट्रैफ़िक कंट्रोलर से सिग्नल मिल चुके थे. इंडिगो ने कहा है कि इस मामले में उसकी ओर से कोई गलती नहीं हुई है.   


डीजीसीए कर रहा है घटना की जांच   


इस घटना की जांच सिविल एविएशन मंत्रालय की संस्था डीजीसीए ख़ुद कर रही है. इंडिगो के विमानों ने निर्देशों का सही पालन किया था या नहीं इस बात की जांच के अलावा डीजीसीए इस बात की भी जांच कर रहा है कि क्या एटीसी से कोई गलती हुई थी और अगर हुई थी तो किन हालात में. 


सख़्त कार्यवाही के मिले संकेत 


डीजीसीए के महानिदेशक अरुण कुमार ने एक अनौपचारिक बातचीत में कहा है की ये घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है और इसमें की गई लापरवाही से सख़्ती से निपटा जाएगा. फ़िलहाल, एजेंसी को जांच के बाद ही पता चलेगा कि इसमें किस तरह की लापरवाही बरती गई है और गलती किसकी है.


रिनेबल एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए मोदी कैबिनेट का फैसला, 1,500 करोड़ रुपये की दी मंजूरी