देश में Remdesivir दवा कहां-कहां है उपलब्ध, इस वेबसाइट के जरिए कर सकते हैं चेक
Remdesivir Drugs: देश के कई राज्यों में कोविड-19 के इलाज में काम आने वाली दवा रेमडेसिविर की कमी हो रही है. ऐसे में लोगों को आसानी से दवा प्राप्त करने में मदद करने के लिए फार्मा कंपनी डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरी वेबसाइट पर रेमडेसिविर की उपलब्धता की जानकारी दे रही है. इसमें कई शहरों के अस्पतालों और दवा की दुकानों के फोन नंबर और एड्रेस सहित जानकारी दी गई है.
नई दिल्ली: कोविड-19 के इलाज में इस्तेमाल की जाने वाली दवा रेमडेसिविर की कई राज्यों कमी की खबरें आ रही हैं जबकि कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. लोगों को आसानी से दवा प्राप्त करने में मदद करने के लिए प्रमुख फार्मा कंपनी डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज की ऑफिशियल वेबसाइट ने रेमडेसिविर की उपलब्धता की डिटेल्स लिस्टेड की हैं. इसे साथ ही कोविड के इलाज में काम आने वाली फाविपिराविर टेबलेट्स की भी डिटेल्स दी गई हैं.
वेबसाइट readytofightcovid.in पर कई शहरों के उन सभी अस्पतालों और दवा की दुकानों की जानकारी फोन नंबर और एड्रेस के साथ दी गई हैं जिनके पास दोनों दवाएं उपलब्ध हैं. कोविड की दवा से संबंधित जानकारी के लिए एक 24/7 हेल्पलाइन नंबर 1800-266-708 भी दिया गया है. वेबसाइट का उद्देश्य उन स्थानीय डिस्ट्रीब्यूटर्स की कॉन्टेक्ट डिटेल्स मुहैया करना है जो डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज द्वारा डिस्ट्रीब्यूट कोविड दवाओं और टीकों की बिक्री और डिस्ट्रीब्यूशन में लगे हुए हैं.
कई राज्यों में रेमडेसिविर की कमी
देश के विभिन्न हिस्सों से रेमडेसिविर की कमी की रिपोर्ट के बाद सरकार ने बुधवार को कहा था कि एंटीवायरल दवा के उत्पादन में तेजी आएगी और इसकी कीमतें कम हो जाएंगी. महाराष्ट्र, गुजरात और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों ने रेमडेसिविर के स्टॉक में कमी आई है. इस कमी को भारत में बढ़ते कोविड मामलों से जोड़ा जा रहा है.
कोविड-19 के गंभीर मरीजों के इलाज में इस्तेमाल
कोविड-19 के गंभीर रोगियों के उपचार के लिए रेमडेसिविर का उपयोग किया जा रहा है. सरकार ने कहा है कि रेमडेसिविर को केवल गंभीर कोविड केसेज में दिया जाना चाहिए और इसका इस्तेमाल घर पर नहीं किया जाना चाहिए. नीति आयोग के मेंबर वीके पॉल के अनुसार, " रेमडेसिविर का उपयोग केवल उन लोगों में किया जाना है जिन्हें अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता है और वे ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं. होम सेटिंग में और हल्के मामलों में इसके उपयोग का कोई मतलब नहीं है."
वीके पॉल के मुताबिक, "यह एक इंवेस्टिगेशनल दवा है. क्लीनिकल मैनेजमेंट प्रोटोकॉल में इसकी भूमिका स्पष्ट रूप से परिभाषित की गई है. होम सेटिंग में रेमडेसिविर के उपयोग का कोई सवाल ही नहीं है. यह अनैतिक है। यह केवल अस्पताल में भर्ती उन मरीजों के लिए जरूरी है जो ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं."
राजस्थान: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बड़ा फैसला, शुक्रवार शाम 6 बजे से लगेगा वीकेंड कर्फ्यू