लोकसभा में कहां बैठेंगी प्रियंका गांधी, क्या राहुल के बगल में ही होगी उनकी सीट, जानिए
Priyanka Gandhi: प्रियंका गांधी आज पहली बार संसद में प्रवेश करेंगी. उनकी सीट को लेकर चर्चाएं हैं क्योंकि कांग्रेस और विपक्ष के अन्य सांसद उन्हें प्रभावशाली वक्ता के रूप में देखना चाहते हैं.
Priyanka Gandhi Oath Lok Sabha: केरल के वायनाड लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस की नवनिर्वाचित सांसद प्रियंका गांधी आज संसद में अपने पहले सत्र के लिए पहुंचेंगी. प्रियंका गांधी जो कांग्रेस पार्टी की एक प्रमुख नेता हैं अपने प्रभावशाली व्यक्तित्व और नेतृत्व के कारण विपक्षी सांसदों के बीच खास पहचान रखती हैं. इस बीच चर्चा है कि प्रियंका गांधी को लोकसभा में कहां बैठाया जाएगा. पहली बार संसद में पहुंचने के बाद उनका सीटिंग अरेंजमेंट काफी महत्वपूर्ण होगा.
लोकसभा में सीटों का आवंटन स्पीकर की ओर से तय किए गए नियमों के तहत होता है. इन नियमों के अनुसार विपक्षी दलों के सांसद स्पीकर के बाएं ओर बैठते हैं. ऐसे में प्रियंका गांधी जो कांग्रेस से हैं उन्हें भी इसी दिशा में सीट मिल सकती है. हालांकि ये पूरी तरह से स्पीकर और लोकसभा कार्यालय के विवेक पर निर्भर करेगा. चूंकि प्रियंका गांधी पहली बार सांसद बनी हैं उनके लिए सीट की व्यवस्था तय करने का जिम्मा पार्टी नेतृत्व और स्पीकर पर होगा.
कांग्रेस कैसे करती है सीट आवंटन
प्रियंका गांधी की सीट का निर्णय कांग्रेस पार्टी के अंदर होने वाली चर्चाओं पर आधारित होगा. कांग्रेस के विपक्षी नेता, डिप्टी लीडर और चीफ व्हिप मिलकर तय करेंगे कि प्रियंका गांधी को कहां बैठाना है. पार्टी के सीनियर नेताओं का मानना है कि प्रियंका गांधी को एक महत्वपूर्ण स्थान मिलेगा, लेकिन पहले लाइन में सीट मिलना मुश्किल है. कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल इस बारे में आपस में विचार विमर्श करेंगे.
क्या प्रियंका को मिलेगी पहली लाइन में जगह?
कांग्रेस में प्रियंका गांधी की सीट को लेकर एक बड़ी चुनौती ये है कि विपक्षी इंडिया गठबंधन में कई दल हैं और हर पार्टी अपने सांसदों को पहली लाइन में स्थान देने की इच्छुक होगी. इसके कारण प्रियंका गांधी को पहली लाइन में बैठाना थोड़ा मुश्किल हो सकता है. कांग्रेस के अनुभवी नेता राहुल गांधी पहले ही पहली लाइन में मौजूद हैं इसलिए प्रियंका को अन्य पंक्तियों में जगह मिलने की संभावना है.
दूसरी या तीसरी लाइन में सीट की संभावना
प्रियंका गांधी को संसद में दूसरी या तीसरी लाइन में बैठने की ज्यादा संभावना है. चुनावी प्रचार के दौरान प्रियंका गांधी कांग्रेस के बड़े स्टार प्रचारकों में से एक थीं और पार्टी भी चाहती है कि वे अनुभवी नेताओं के बीच बैठें. प्रियंका गांधी को दूसरी या तीसरी लाइन में बैठाए जाने की संभावना इस बात से और बढ़ जाती है कि कांग्रेस के अन्य अनुभवी सांसदों को पहले लाइन में बैठाने का आग्रह किया जाएगा.
पार्टी की ओर से सीटों का आवंटन
कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों के बीच सीटों के आवंटन के बाद प्रियंका गांधी की सीट पर फैसला लिया जाएगा. इसके बाद स्पीकर को इस संबंध में सूचित किया जाएगा. प्रियंका गांधी के लिए सीट का आवंटन एक सामान्य प्रक्रिया है क्योंकि वे कांग्रेस की प्रमुख नेता हैं और पार्टी महासचिव भी हैं. इस प्रक्रिया के तहत पार्टी नेतृत्व प्रियंका गांधी के लिए एक उपयुक्त स्थान तय करेगा.
कांग्रेस के चीफ व्हिप ने दिया बड़ा बयान
लोकसभा में कांग्रेस के चीफ व्हिप सुरेश ने कहा "प्रियंका गांधी के संसद में प्रवेश से विपक्ष को नई ताकत मिलेगी. उनके नेतृत्व में विपक्ष की आवाज और मजबूत होगी. पार्टी तय करेगी कि प्रियंका गांधी को कहां बैठाना है और ये फैसला जल्द ही लिया जाएगा. प्रियंका गांधी की सीट कोई समस्या नहीं है और उन्हें संसद में प्रमुख स्थान मिलेगा."
प्रियंका गांधी की सीट को लेकर क्या होगी कांग्रेस की योजना?
प्रियंका का लोकसभा में आने से कांग्रेस और विपक्षी दलों को एक नई ऊर्जा मिलेगी. सीट आवंटन की प्रक्रिया में पारदर्शिता और सहमति से ये तय होगा कि प्रियंका को कहां बैठाया जाएगा. हालांकि उनके बैठने की जगह पर चर्चा और फैसला अब पार्टी और स्पीकर के समन्वय से तय होगा. एक बार सीट तय हो जाने के बाद ये स्पष्ट हो जाएगा कि प्रियंका गांधी किस लाइन में बैठेंगी और उनका सांसद के तौर पर योगदान किस दिशा में होगा.