G20 Summit: जी20 के बाद अब कहां रवाना होंगे दुनियाभर के नेता, जानें कौन भारत में रुका
G20 Summit India: जी20 शिखर सम्मेलन खत्म होने के बाद दुनियाभर के नेता अपने-अपने देश लौट जाएंगे, लेकिन सऊदी अरब के प्रिंस सलमान राजकीय दौरे के लिए फिलहाल भारत में ही रुकेंगे.
![G20 Summit: जी20 के बाद अब कहां रवाना होंगे दुनियाभर के नेता, जानें कौन भारत में रुका Where will global leaders go after G20 Summit held in delhi know who stayed in India G20 Summit: जी20 के बाद अब कहां रवाना होंगे दुनियाभर के नेता, जानें कौन भारत में रुका](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/10/6e14db0687e4d071cef7645dcde196ab1694355049280124_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
G20 Summit 2023: दिल्ली में दो दिवसीय जी20 समिट का सफलतापूर्वक समापन हो गया है. पीएम मोदी ने ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डा सिल्वा को अध्यक्षता सौंप दी है. इसके साथ ही सम्मेलन में शामिल हुए नेता जल्द ही अपने-अपने देश रवाना होने लगेंगे.
न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक सहित कई वैश्विक नेता दो दिवसीय जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद सोमवार (11 सितंबर) को दिल्ली छोड़ने वाले हैं.
संयुक्त अरब अमीरात, बांग्लादेश, मिस्र, चीन, ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन, अर्जेंटीना, इंडोनेशिया, फ्रांस, जर्मनी, नीदरलैंड, तुर्किए, जापान, इटली, स्पेन, दक्षिण अफ्रीका, साउथ कोरिया, कनाडा और सिंगापुर सहित देशों के राष्ट्राध्यक्ष भी सोमवार को दिल्ली से रवाना होंगे. इसके अलावा, ब्राजील, अफ्रीकी संघ, नाइजीरिया, सऊदी अरब, यूरोपीय संघ और मॉरीशस के नेता भी सोमवार को दिल्ली से प्रस्थान करेंगे.
केंद्रीय राज्य मंत्रियों को जिम्मेदारी
केंद्र सरकार ने शिखर सम्मेलन के बाद विदेशी प्रतिनिधियों को विदा करने के लिए केंद्रीय राज्य मंत्रियों को जिम्मेदारियां सौंपी हैं. एएनआई के मुताबिक, इस संबंध में विदेश सचिव ने एक निर्देश जारी किया है.
वियतनाम के लिए रवाना हुए बाइडेन
इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन वियतनाम के लिए रवाना हो चुके हैं. वह रविवार (10 सितंबर) को ही वहां पहुंचेंगे. बाइडेन वियतनाम की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी के नेता गुयेन फु ट्रोंग से मुलाकात करेंगे.
भारत में ही रहेंगे मोहम्मद बिन सलमान
वहीं, जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले सऊदी अरब के प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान राजकीय दौरे के लिए फिलहाल भारत में ही रुकेंगे. भारतीय विदेश मंत्रालय के एक बयान के अनुसार, वह सोमवार तक भारत में रहेंगे. प्रिंस सलमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक भी करेंगे.
बांग्लादेश जाएंगी शेख हसीना
बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना सोमवार सुबह करीब 10.20 बजे दिल्ली से रवाना होंगी. राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल उन्हें विदा करेंगी. हसीना भारत से सीधे बंग्लादेश पहुंचेंगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)