President Election: राष्ट्रपति चुनाव (President Election) के लिए सत्ताधारी पक्ष और विपक्ष दोनों ने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. एक तरफ जहां एनडीए (NDA) उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) ने नामांकन दाखिल कर दिया तो वहीं विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा (Yashwant Sinha) सोमवार को नामांकन दाखिल करेंगे. यशवंत सिन्हा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) से 18 जुलाई को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए समर्थन मांगा है. तो वहीं एनडीए उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को बीजेडी (BJD) के बाद बीएसपी (BSP) का भी समर्थन मिल गया है. बीएसपी प्रमुख मायावती (Mayawati) ने एनडीए उम्मीदवार को समर्थन देने का फैसला किया है.
इस चुनाव में विपक्ष ने भले ही यशवंत सिन्हा को अपना उम्मीदवार बनाया हो, लेकिन आंकड़ों पर नजर डालें तो लगभग तय लगता है कि द्रौपदी मुर्मू राष्ट्रपति बनेंगी. इसलिए बीजेपी और पूरा एनडीए द्रौपदी मुर्मू की जीत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त नजर आ रहा है. तो आइए जानते हैं किस पार्टी ने एनडीए को समर्थन देकर द्रौपदी मुर्मू का राष्ट्रपति बनना लगभग तय कर दिया है.
बीजेडी
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने अपनी पार्टी बीजेडी से एनडीए उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को समर्थन देने की घोषणा की है. इसके साथ ही सत्ताधारी गठबंधन की जीत राह आसान हो गई है. क्योंकि बीजेडी की घोषणा के बाद एनडीए को कुल मतों में से 52 फीसदी से ज्यादा वोट मिलना निश्चित हो गया है. राष्ट्रपति चुनाव में कुल मत 10,86,431 हैं. एनडीए के खाते में अब 5,67,000 मत आने के आसार हैं. इसमें बीजेपी और उसके सहयोगी दलों के सांसदों के 3,08,000 मत भी शामिल हैं. निर्वाचक मंडल में बीजेडी के कुल 32,000 मत हैं जो कि कुल मत का 2.9 प्रतिशत हिस्सा है.
बीएसपी
बीजेडी के बाद अब बीएसपी ने एनडीए उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को समर्थन देने का ऐलान कर दिया है. मायावती की घोषणा से उनकी पार्टी के 10 सांसदों और एक विधायक का वोट राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार को मिल जाएगा. यह एनडीए उम्मीदवार के जीत के अंतर को बड़ा करेगा.
अन्य पार्टियों का समर्थन
इसके अलावा कुछ पार्टियां ऐसी हैं जिन्होंने अपने पत्ते नहीं खोले हैं लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि वो एनडीए (NDA) को सर्थन करेंगीं. झारखंड (Jharkhand) से जेएमएम (JMM) और आजसू से समर्थन मिलने की उम्मीद है तो वहीं 2017 में जब एनडीए ने रामनाथ कोविंद (Ramnath Kovind) को उम्मीदवार बनाया था, तब आंध्र प्रदेश के वाईएसआर कांग्रेस (YSR Congress) ने एनडीए का समर्थन किया था ऐसे में इस बार भी बाईएसआर कांग्रेस एनडीए उम्मीदवार का समर्थन करेगी.
ये भी पढ़ें: Presidential Election 2022: बीएसपी का द्रौपदी मुर्मू को समर्थन, केशव प्रसाद मौर्य ने मायावती के फैसले का किया स्वागत