HMPV Virus: देश के कई राज्यों में एचएमपीवी के मामले दर्ज किये गए हैं. ये वायरस खासकर बच्चों को अपनी चपेट में ले रहा है. कई बच्चे अभी तक इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. इसी बीच स्वास्थ्य विभाग ने सभी को व्यक्तिगत स्तर पर इस वायरस को लेकर एहतियात बरतने की सलाह दी है. हालांकि, विभाग की तरफ से स्पष्ट किया जा चुका है कि घबराने की जरूरत नहीं है.
इस वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए कई राज्यों ने गाइडलाइन जारी कर दी है.आइये जानते हैं कि इस वायरस से निपटने के लिए राज्यों सरकारों ने क्या कदम उठाए हैं.
झारखंड में स्क्रीनिंग के लिए रिम्स और एमजीएम में बने नोडल सेंटर
झारखंड में स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर एचएमपीवी (ह्यूमन मेटान्यनूमो वायरस) के संदिग्धों की स्क्रीनिंग की प्रक्रिया बुधवार से शुरू हो गई है. रांची स्थित राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (रिम्स) और जमशेदपुर स्थित महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज को नोडल सेंटर बनाते हुए सैंपल की जांच की व्यवस्था की गई है. पड़ोसी राज्य बंगाल में एचएमपीवी के केस मिलने की वजह से एहतियाती तौर पर एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर भी स्क्रीनिंग शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं.
महाराष्ट्र सरकार ने बनाई टास्क फोर्स
महाराष्ट्र में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) के दो मामले सामने आने के बाद राज्य सरकार ने जेजे अस्पताल की डीन डॉ. पल्लवी सैपले की अध्यक्षता में एक टास्क फोर्स का गठन किया है, जो स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) तैयार करेगी. बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) अलर्ट मोड में आ गया है और एचएमपीवी रोगियों के इलाज के लिए विशेष वार्ड स्थापित किए गए हैं.
HMPV वायरस को लेकर बिहार में अलर्ट
बिहार में भी एचएमपीवी वायरस को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है. राज्य में कोरोना की तर्ज पर इंतजाम होंगे. बिहार के स्वास्थ्य विभाग ने केंद्र सरकार के दिशा-निर्देश के बाद सभी जिलों के डीएम, मेडिकल कॉलेज अस्पतालों के प्राचार्य एवं अधीक्षक, सिविल सर्जनों को इस वायरस से बचाव के लिए कोरोना की तर्ज पर ही इंतजाम करने का निर्देश जारी कर दिया है.
आंध्र प्रदेश और तेलंगाना ने एचएमपीवी को लेकर जारी किया अलर्ट
आंध्र प्रदेश सरकार ने सोमवार को देश के कुछ हिस्सों में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) के मामले सामने आने के मद्देनजर अलर्ट जारी किया. मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने सोमवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सतर्क रहने तथा सभी आवश्यक निवारक उपाय करने के स्पष्ट निर्देश दिए.
तेलंगाना के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कहा कि वे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ समन्वय से स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहे हैं. एचएमपीवी के संबंध में चिंता की कोई आवश्यकता नहीं है. लोक स्वास्थ्य निदेशक बी. रविन्द्र नायक ने कहा है कि राज्य में अभी तक एचएमपीवी का कोई मामला सामने नहीं आया है. स्वास्थ्य विभाग ने भी दिसंबर 2024 में श्वसन संबंधी मामलों में 2023 के इसी महीने की तुलना में कोई उल्लेखनीय वृद्धि नहीं पाई.
उत्तराखंड में अलर्ट पर स्वास्थ्य विभाग
उत्तराखंड में अभी तक संक्रमण का एक भी मामला सामने नहीं आया है. लेकिन इसके बाद भी स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है. स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमित मरीजाें के लिए उपचार के लिए आइसोलेशन बेड व ऑक्सीजन की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए प्रभारी स्वास्थ्य महानिदेशक डाॅ. सुनीता टम्टा ने सभी जिलों के डीएम व सीएमओ को सभी अस्पतालों में इन्फ्लूएंजा व निमोनिया रोगियों के उपचार के लिए आइसोलेशन बेड, वार्ड, आईसीयू बेड, वेंटिलेटर, ऑक्सीजन की व्यवस्था करने को कहा है.लोगों को मास्क पहनने को भी कहा गया है.
पंजाब सरकार ने भी जारी की गाइडलाइन
ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV)के मामलों को लेकर पंजाब का स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने लोगों से घर से बाहर निकलते समय मास्क पहनने की अपील की हैजाब में अभी तक इस वायरस का कोई मामला सामने नहीं आया है. उन्होंने कमजोर इम्युनिटी वाले लोगों और 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मास्क पहनने की सलाह दी है.