पुलवामा की बरसी पर राहुल ने पूछा- हमले से सबसे ज्यादा किसका फायदा हुआ?, कपिल मिश्रा बोले- शर्म करो
जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले को आज एक साल पूरा हो गया है. इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे. राहुल गांधी ने ट्वीट करके पूछा है कि हमले से सबसे ज्यादा किसे फायदा हुआ? हमले में जांच का क्या परिणाम निकला?
नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों पर हमले को आज एक साल पूरा हो गया है. इस हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे. हमले की बरसी को लेकर आज कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्टीट किया और बीजेपी सरकार से तीन सवाल पूछे. इनमें से एक सवाल था- हमले से किसका फायदा हुआ? राहुल गांधी के इस सवाल पर बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने उनपर निशाना साधा है.
राहुल गांधी ने क्या ट्वीट किया?
राहुल गांधी ने अपने ट्विटर पर लिखा, ‘’आज जब हम पुलवामा हमले में हमारे 40 सीआरपीएफ शहीदों को याद कर रहे हैं तो हम हैं, तो हम पूछेते हैं- हमले से सबसे ज्यादा किसे फायदा हुआ? हमले में जांच का क्या परिणाम निकला? बीजेपी सरकार ने किसे सुरक्षा चूक के लिए जवाबदेह ठहराया है?’’
आज पुलवामा हमले की पहली बरसी: जानें कहां तक पहुंची जांच, NIA को क्या-क्या सफलताएं मिलीं
कपिल मिश्रा ने किया पलटवार
राहुल गांधी के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए बीजेपी नेता और हाल ही में दिल्ली चुनाव हारने वाले कपिल मिश्रा ने कहा, ‘’शर्म करो राहुल गांधी. पूछते हो पुलवामा हमले से किसका फायदा हुआ? अगर देश ने पूछ लिया कि इंदिरा-राजीव की हत्या से किसका फायदा हुआ, फिर क्या बोलोगे? इतनी घटिया राजनीति मत करो. शर्म करो.’’
आतंकवादी हमले को आज एक साल पूरा बता दें कि जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले को आज एक साल पूरा हो गया है. इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे. पिछले एक दशक के दौरान सुरक्षाबलों पर हुआ ये सबसे बड़ा हमला था. इस मामले के पांच आरोपी अब तक मारे जा चुके हैं लेकिन मामले का मास्टरमाइंड जैश-ए- मोहम्मद का सरगना सैयद मसूद अजहरअभी भी पाकिस्तान में बैठा हुआ है. पुलवामा हमले की बरसी के मद्देनजर जम्मू कश्मीर में भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. क्योंकि खुफिया एजेंसियों को शक है कि इस दौरान वहां बड़े पैमाने पर आतंकी हमले किए जा सकते हैं. यह भी पढ़ें- CAA पर बोले अमित शाह- शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों समेत जिसे संदेह हो मुझसे आकर मिले दिल्लीः शाहीन बाग प्रदर्शनकारियों ने वेलेंटाइन डे पर मोदी को बुलाया, कहा- अपना गिफ्ट ले लेंशर्म करो राहुल गांधी पूछते हो पुलवामा हमले से किसका फायदा हुआ? अगर देश ने पूछ लिया कि इंदिरा राजीव की हत्या से किसका फायदा हुआ , फिर क्या बोलोगे? इतनी घटिया राजनीति मत करो शर्म करो https://t.co/9C5AsNyMba
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) February 14, 2020