नई दिल्ली: भारत में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए वैक्सीनेशन का काम 16 जनवरी से शुरू हो गया है. अभी तक कुल एक करोड़ 26 लाख 71 हजार लोगों को कोरोना वैक्सीन की खुराक लगाई जा चुकी है. इसी के साथ ही भारत ने अपने कई पड़ोसी देशों समेत कई देशों को कोरोना वैक्सीन की खेप मदद के तौर पर भेजी है. जिसे लेकर WHO (विश्व स्वास्थ्य संगठन) के प्रमुख टेड्रोस अधानोम घेब्रेरियेसेस ने भारत की तारीफ की है.


डब्ल्यूएचओ चीफ ने अपने किए गए ट्वीट में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टैग करते हुए उनकी प्रशंसा की है. उनका कहना है कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को #VaccinEquity का समर्थन करने के लिए धन्यवाद. इसके साथ ही उन्होंने लिखा है कि #COVAX और #COVID19 वैक्सीन खुराक को दूसरे देशों के साथ शेयर करने से उन देशों को कोरोना से लड़ने में काफी मदद मिल रही है.





इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि दूसरे देशों को कोरोना वैक्सीन की खुराक भेजने की भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रतिबद्धता के कारण ही 60 से ज्यादा देशों को उनके हेल्थवर्कर और अन्य प्राथमिकता समूहों का टीकाकरण शुरू करने में मदद कर रही है. घेब्रेरियेसेस का कहना है, 'मुझे उम्मीद है कि अन्य देश आपके उदाहरण का अनुसरण करेंगे.'


दुनिया में कितने कोरोना मरीज?


बता दें कि दुनियाभर में अभी तक 11 करोड़ से ज्यादा लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया जा चुका है. वहीं विश्वभर में 25 लाख से ज्यादा लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है. वर्तमान में 2 करोड़ से ज्यादा कोरोना संक्रमित लोगों का इलाज किया जा रहा है. वहीं अभी तक 8 करोड़ से ज्यादा लोग इलाज के बाद कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक हुए हैं.


इसे भी पढ़ेंः
समलैंगिक विवाह को मान्यता देने की मांग पर केंद्र सरकार ने दिल्ली HC में दिया ये जवाब


रेलवे फिर से शुरू कर रहा ये सुविधा, गैर-आरक्षित टिकट बुक करने वालों को मिलेगा फायदा