कोरोना संक्रमण का आंकड़ा विश्वभर में 5 करोड़ 24 लाख 18 हजार 482 के पार पहुंच गया है. वहीं भारत कोरोना संक्रमण के मामले में विश्व में अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है. भारत में अभी तक 86 लाख 36 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले देखने को मिले हैं. इसी बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के महानिदेशक टेड्रोस अदनोम घेब्येयियस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कोवाक्स और Covid-19 वैक्सीन को वैश्विक स्तर पर अच्छा बनाने के प्रति अपनी मजबूत प्रतिबद्धता के लिए धन्यवाद दिया है.
WHO के महानिदेशक टेड्रोस अदनोम घेब्येयियस ने एक ट्वीट करते हुए कहा कि 'धन्यवाद प्रधान मंत्री @narendramodi COVAX के प्रति आपकी मजबूत प्रतिबद्धता और COVID-19 वैक्सीन को वैश्विक स्तर पर उपलब्ध कराने पर ज़ोर देने के लिए. महामारी दुनिया के लिए एक बहुत बड़ी चुनौती है, और हम इसे समाप्त करने के लिए कंधे से कंधा मिलाकर काम करेंगे.'
डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने एक ट्वीट में कहा, 'नमस्ते, प्रधान मंत्री @narendramodi आपसे ट्रेडिशनल मेडिसिन के संदर्भ में ज्ञान, अनुसंधान और प्रशिक्षण के लिए सहयोग और मजबूत करने पर बातचीत हुई.@WHO वैश्विक स्तर पर स्वास्थ्य में और यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज में भारत के नेतृत्व का स्वागत करता है!'
वहीं PMO की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना संक्रमण महामारी के लिए समन्वित वैश्विक प्रतिक्रिया को सुविधाजनक बनाने में WHO की महत्वपूर्ण भूमिका के लिए अपनी प्रशंसा व्यक्त की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अन्य बीमारियों के खिलाफ लड़ाई से न हारने की आवश्यकता पर भी ध्यान दिया और विकासशील देशों की स्वास्थ्य प्रणालियों के लिए डब्ल्यूएचओ के समर्थन के महत्व की सराहना की.
इसे भी पढ़ेंः
बिहार: हार के बाद महागठबंधन की मंथन बैठक आज, अलाइंस के बड़े नेता होंगे शामिल
दीव और दमन के स्थानीय चुनाव में बीजेपी की जीत, दादरा और नगर हवेली में जेडीयू को मिला बहुमत
इसे भी देंखेः