नई दिल्ली: चीन से पूरी दुनिया में फैले कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है. इस खतरनाक वायरस ने दुनिया 97 देशों में अपने पैर पसार लिए हैं. वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) ने पुष्टी की है कि इस वायरस से पूरी दुनिया में करीब एक लाख लोग संक्रमित हैं. भारत में कोरोना वायरस के अब तक 34 मामले सामने आ चुके हैं.


देश और दुनिया में जानलेवा कोरोना वायरस की चपेट में पूरी दुनिया में एक लाख लोग आ चुके हैं. इस बात की पुष्टी खुद डब्ल्यूएचओ ने की है. कोरोना वायरस अब तक दुनिया के 97 देशों में पहुंच चुका है. चीन से शुरू हुए इस वायरस के सबसे ज्यादा मामले चीन में ही सामने आए हैं. इसके बाद इटली और ईरान में इसका सबसे ज्यादा असर देखने को मिला है.


वहीं अगर भारत की बात करें तो देश में अब तक कुल 34 मामले सामने आ चुके हैं. 34 में 16 विदेशी मूल के नागरिक हैं जिनका इलाज इस समय भारत में चल रहा है. इनमें से तीन मामले केरल के हैं जो कि अब ठीक हो चुके हैं. अब तक दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, तमिलनाडु, केरल, तेलंगाना और लद्दाख से मामले सामने आ चुके हैं. ये सभी कोरोना संक्रमित व्यक्ति हाल ही में विदेश यात्रा से लौटे थे.


कोरोना वायरस को लेकर केंद्र सरकार भी काफी अलर्ट नजर आ रही है. इसके लिए शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाई लेवल बैठक की. इस बैठक में केंद्र सरकार और राज्य सरकार कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए कामों का जायजा लिया गया. इस बैठक में अब तक क्या कुछ काम हुए हैं कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए इसके बारे में प्रधानमंत्री को जानकारी दी गई. वहीं आगे और क्या-क्या करना जरूरी है इस पर भी चर्चा हुई.


इस बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन और विदेश मामलों के मंत्री एस जयशंकर, कैबिनेट सचिव राजीव गौबा और नीति आयोग के सदस्य डॉ पॉल शामिल हुए. इनके अलावा गृह, नागरिक उड्डयन, जहाजरानी और पोत, स्वास्थ्य और फार्मा मंत्रालय के सचिव शामिल हुए. वहीं इस बैठक में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत और नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट के सदस्य शामिल हुए.


ये भी पढ़ें


Coronavirus: चीन में ढहे होटल के मलबे में 70 दबे, रूके थे 70 कोरोना संदिग्ध

Coronavirus: जम्मू में लोगों ने कम किया मीट और अंडों का सेवन, बिक्री में आई कमी