कोवैक्सीन पर भारत बायोटेक से WHO ने मांगी कुछ और जानकारी, आपात इस्तेमाल पर बैठक जल्द
Covaxin vaccine: विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से कहा गया है कि कोवैक्सीन निर्माता कंपनी भारत बायोटेक डब्ल्यूएचओ को लगातार डाटा सबमिट कर रही है और डब्ल्यूएचओ के एक्सपर्ट ने इन डाटा की समीक्षा की है.
![कोवैक्सीन पर भारत बायोटेक से WHO ने मांगी कुछ और जानकारी, आपात इस्तेमाल पर बैठक जल्द WHO expecting additional information from Bharat Biotech on Covaxin meeting on Emergency use listing कोवैक्सीन पर भारत बायोटेक से WHO ने मांगी कुछ और जानकारी, आपात इस्तेमाल पर बैठक जल्द](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/23/b5846612792b6ec5ccd00cf0d9c8b65e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Covaxin vaccine: भारत बॉयोटेक की कोविड-19 वैक्सीन कोवैक्सीन (Covaxin) के आपात इस्तेमाल की लिस्टिंग को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन 26 अक्टूबर को एक अहम बैठक करेगा. इसकी जानकारी विश्व स्वास्थ्य संगठन की चीफ साइंटिस्ट सौम्या स्वामीनाथन ने दी थी. वहीं, आज यानी सोमवार को विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से कहा गया है कि कोवैक्सीन निर्माता कंपनी भारत बायोटेक डब्ल्यूएचओ को लगातार डाटा सबमिट कर रही है और डब्ल्यूएचओ के एक्सपर्ट ने इन डाटा की समीक्षा की है. वहीं, विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा कि हम आज कंपनी से कुछ और अतिरिक्त जानकारी की उम्मीद कर रहे हैं.
बता दें कि बीते दिन यानी रविवार को विश्व स्वास्थ्य संगठन चीफ साइंटिस्ट सौम्या स्वामीनाथ ने ट्वीट कर जानकारी दी थी कि विश्व स्वास्थ्य संगठन का तकनीकी सलाहकार समूह कोविड-19 वैक्सीन कोवैक्सीन के आपात इस्तेमाल की लिस्टिंग पर विचार करने के उद्देश्य से 26 अक्टूबर को बैठक करेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि डब्ल्यूएचओ डोजियर को पूरा करने के लिए भारत बायोटेक के साथ मिलकर काम कर रहा है.
Bharat Biotech - the manufacturer of Covaxin - has been submitting data to WHO on a rolling basis and WHO experts have reviewed these data. WHO is expecting one additional piece of information from the company today: World Health Organization (WHO) pic.twitter.com/G7zw3DivRg
— ANI (@ANI) October 18, 2021
पिछले कुछ समय पहले भारत बायोटेक ने कहा था कि कोवैक्सीन के आपात इस्तेमाल को सूचीबद्ध करने के लिए डब्ल्यूएचओ को इससे संबंधित सभी डाटा दे दिए गए हैं और वह वैश्विक स्वास्थ्य निगरानी संस्थान से जवाब का इंतजार कर रही है. बता दें कि भारत ने अपने देश की आबादी की वैक्सीनेशन के लिए वैक्सीन का निर्यात निलंबित कर दिया था. हालांकि, पिछले महीने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि भारत अब विदेशों में वैक्सीन की आपूर्ति बहाल करेगा.
वहीं, भारत की CDSCO यानी सेंट्रल ड्रग स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन की सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमिटी ने भारत बायोटेक की कोवैक्सीन को 2 से 18 साल के बच्चों को देने की सिफारिश की है. कमेटी ने कंपनी के जरिए 2 से 18 साल तक के बच्चों पर हुए क्लीनिकल ट्रायल की रिपोर्ट के आधार पर अपनी सिफारिश की है, जिसमें इस वैक्सीन को बच्चों के लिए सेफ और इम्यूनोजेनिक पाया है.
Farmers Rail Roko Andolan: रेल रोको आंदोलन की वजह से ट्रेनों का रूट बदला, कई ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द, यहां जानिए डिटेल्स
Xplained: चीन ने परमाणु क्षमता वाली हाइपरसोनिक मिसाइल का किया परीक्षण, जानिए इस मिसाइल में क्या है खास?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)