Flight Bomb Threat Case: भारत में फ्लाइट्स को बम से उड़ाने की अबतक जो 100 से ज्यादा धमकियां दी गई हैं, उनमें से अधिकतर बॉम्ब थ्रेट्स एडम लैंजा (@adamlanza1111) नाम के 'एक्स' हैंडल से दी गईं. अंग्रेजी अखबार 'दि इंडियन एक्सप्रेस' की रिपोर्ट के मुताबिक, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसी के हैंडल से 18 और 19 अक्टूबर को एयर इंडिया, इंडिगो, विस्तारा, स्पाइसजेट, अकासा एयर, अलायंस एयर और स्टार एयर जैसी भारतीय एयरलाइनों के साथ अमेरिकन एयरलाइंस, जेट ब्लू और एयर न्यूजीलैंड जैसी इंटरनेशनल एयरलाइंस को धमकियां दी गईं.


धमकियों के साथ जो पोस्ट किए गए, उनमें दावा किया गया था, “आपके पांच विमानों में बम हैं. कोई भी जिंदा नहीं बचेगा. जल्दी करो और विमान खाली करो!” जिस समय से बॉम्ब थ्रेट्स दी गई थीं, उस वक्त कुछ उड़ानें तो आसमान में थीं, जबकि कुछ फ्लाइट्स पहले ही यात्रा पूरी कर चुकी थीं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, @adamlanza1111 हैंडल एक्स पर कुछ समय के लिए तो एक्टिव रहा पर बाद इसे सोशल नेटवर्क कंपनी ने सस्पेंड कर दिया.


कौन है एडम लैंजा?


@adamlanza1111 नाम का एक्स हैंडल साल 2012 में अमेरिका के सैंडी हुक प्राथमिक स्कूल में हुई भयावह सामूहिक गोलीबारी के दोषी एडम लैंजा के नाम पर रखा गया. गोलीबारी में एडम लैंजा ने 20 बच्चों और छह शिक्षकों की हत्या की थी. उसने घटना से पहले मां को भी मार डाला था. एडम लैंजा के अपराध का कोई स्पष्ट मकसद कभी सामने नहीं आ सका पर कई ऐसे दस्तावेज और लेख मिले हैं, जो संकेत देते हैं कि एडम लैंजा का हिंसा के प्रति ज्यादा झुकाव है.


वैसे, भारतीय एयरलाइंस को दी गई धमकियों के पीछे का असल मकसद क्या है? यह फिलहाल साफ नहीं हो पाया है. पुलिस और संबंधित अधिकारियों की ओर से जांच की जा रही है. यह घटना इस बात का संकेत है कि कैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का गलत इस्तेमाल करके सुरक्षा से जुड़ी झूठी अफवाह फैलाई जा सकती है, जिससे बड़े पैमाने पर असुविधा और नुकसान हो सकता है.


ये भी पढ़ें: Flight Bomb Threat Case: विदेशी ईमेल,फर्जी नाम. विमानों को उड़ाने की धमकी के पीछे VPN को हो रहा इस्तेमाल?