जानिए कौन हैं अनिल जयसिंघानी, महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने लिया विधानसभा में जिनका नाम
Amruta Fadnavis Bribe Case: अनिल जयसिंघानी की बेटी अनीक्षा जयसिंघानी को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उस पर अमृता फडणवीस को ब्लैकमेल करने का आरोप है.
Amruta Fadnavis Bribery Case: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने विधानसभा में यह कहकर सनसनी फैला दी कि उनकी पत्नी को ब्लैकमेल करने की कोशिश की गई थी. फडणवीस ने इस दौरान सटोरिए अनिल जयसिंघानी (Anil Jaisinghani) का नाम लिया.
गुरुवार (16 मार्च) को विधानसभा में बीजेपी नेता ने कहा कि जयसिंघानी की बेटी अनीक्षा जयसिंघानी (Aniksha Jaisinghani) ने उनकी पत्नी अमृता फडणवीस से दोस्ती की. उन्हें डिजाइनर कपड़े और गहने उधार दिए. फडणवीस ने अनीक्षा पर अपने पिता के खिलाफ केस वापस लेने के लिए उनकी पत्नी को फंसाकर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया.
इस आरोप के बाद गुरुवार शाम ही मुंबई पुलिस ने अनीक्षा जयसिंघानी को हिरासत में ले लिया था. गिरफ्तारी अमृता फडणवीस की 20 फरवरी की शिकायत के आधार पर की गई. इसमें उन्होंने अनीक्षा पर एक करोड़ रुपये की रिश्वत देने का आरोप लगाया था. अनीक्षा ने कथित तौर पर ये पेशकश अपने पिता के खिलाफ मामला रद्द करने के लिए की थी.
कब शुरू हुई अमृता और अनीक्षा की दोस्ती
अनीक्षा के पिता अनिल जयसिंघानी एक कई मामलों में आरोपी और भगोड़े हैं. उन्हें तीन बार गिरफ्तार किया जा चुका है. इनमें से कई मामले 2014 से 2019 के बीच दर्ज किए गए थे. तब फडणवीस राज्य के सीएम और गृह मंत्री थे. विधानसभा में फडणवीस ने बताया कि उनके राज्य के सीएम होने के दौरान उनकी पत्नी और अनीक्षा की दोस्ती 2015-16 में शुरू हुई थी.
कौन है अनिल जयसिंघानी?
अनिल जयसिंघानी एक बड़ा सट्टेबाज है. वो आईपीएल मैचों के दौरान सट्टे लगाया करता था. ठाणे के उल्हासनगर निवासी जयसिंघानी के खिलाफ सट्टेबाजी के 15 केस हैं. तीन बार पुलिस उसे गिरफ्तार कर चुकी है.
उसका नाम पुलिस अधिकारियों को फंसाने के लिए चर्चा में आया था. इसके साथ ही उस पर पुलिसकर्मियों को रिश्वत देते हुए वीडियो बनाने और फिर उन्हें ब्लैकमेल करने का आरोप है. उसका शिकार बने डीएसपी रैंक के एक अधिकारी ने नौकरी से इस्तीफा दे दिया था.
जुड़े हैं राजनीतिक विवाद भी
राजनीतिक विवादों में भी अनिल जयसिंघानी सुर्खियों में रहा था. 2010 में फडणवीस ने नेता विपक्ष रहते हुए जयसिंघानी को पुलिस सुरक्षा दिए जाने पर सवाल उठाया था. इसके बाद राज्य के गृह मंत्री आर आर पाटिल को सुरक्षा वापस लेनी पड़ी थी.
जयसिंघानी के बारे में कहा जाता है कि उसके तार दुबई, कराची और दिल्ली में सट्टेबाजी सिंडिकेट से जुड़े हुए थे. उसका सपना टॉप सट्टेबाज बनने का था. वह विरोधी सट्टेबाजों के बारे में पुलिस को जानकारी लीक करता था और उनके ऊपर छापेमारी करवाता था.
कैसे मिली फडणवीस के घर में एंट्री?
पुलिस और दूसरे हलकों में इस बात को लेकर सवाल पूछा जा रहा है कि आखिर कैसे एक नामी सटोरिए की बेटी को तत्कालीन सीएम के आवास में एंट्री मिली गई. वो कोई छोटा-मोटा सट्टेबाज नहीं था. करीब हर पुलिसवाला उसके बारे में जानता था. ऐसे में डिप्टी सीएम के घर पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उसकी बेटी की एंट्री घर के अंदर कैसे होने दी.
ये भी पढ़ें: Maharashtra: देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता को धमकी देने वाली डिजाइनर गिरफ्तार, जानिए कौन है आरोपी महिला