एक्सप्लोरर

महंगी घड़ी और कारों का शौक...,कहानी असद अहमद की जिसने 6 महीने पहले रखा था अपराध की दुनिया में कदम

असद अहमद 24 फरवरी 2023 को प्रयागराज में उमेश पाल ट्रिपल मर्डर को अंजाम देने पहुंचा था.  सीसीटीवी  में वो खुले चेहरे में हाथ में लोडेड हथियार लिए हुए दिख रहा है.

प्रयागराज में उमेश पाल पर ताबड़तोड़ गोली बरसाने वाला असद अहमद और उसके साथ शूटर गुलाम को यूपी पुलिस ने ढेर कर दिया है. असद अहमद यूपी के बाहुबली अतीक अहमद का बेटा था. अतीक अहमद को 13 अप्रैल को ही राजू पाल हत्याकांड मामले में कोर्ट के सामने पेश किया गया था जहां से उसे 15 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है. 

बात करें असद अहमद की तो 6 महीने पहले जुर्म की दुनिया में कदम रखने वाले असद पर कोई भी आपराधिक मामला दर्ज नहीं था. लेकिन 24 फरवरी को प्रयागराज की सड़क पर उमेश पाल की दिनदहाड़े हत्या के बाद असद अहमद यूपी का मॉस्ट वांटेड क्रिमिनल बन गया. पुलिस की पड़ताल में पता चला कि असद ही आधा दर्जन शूटरों की अगुवाई कर रहा था. 

हत्याकांड के बाद से असद फराह हो गया और उसकी तलाश में यूपी पुलिस की एसटीएफ नेपाल तक खाक छान आई थी. असद का फरार हो जान यूपी पुलिस और प्रशासन के लिए शर्मिंदगी की बात थी. असद ने राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल की दिन-दहाड़े हत्या करके पुलिस के इकबाल पर सवाल खड़ा कर दिया था. असद पर ढाई लाख का ईनाम घोषित किया गया लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया.

अपराध की दुनिया के बमबाज के साथ रहता था असद 

गुड्डू मुस्लिम अतीक अहमद का करीबी बताया जाता है. उस पर आरोप है कि अतीक के ही कहने पर ही उमेश पाल पर गोलियां चलाई थी. हमले के दौरान बमबाज शूटर गुड्डू मुस्लिम सफेद शर्ट पहने  था. 

अपराध की दुनिया में गुड्डू मुस्लिम को 'बमबाज' के नाम से भी जाना जाता है. उमेश पाल हत्याकांड में अतीक के बेटे असद के अलावा अरमान, गुलाम, गुड्डू मुस्लिम और साबिर पर डीजीपी से ढाई-ढाई लाख का ईनाम रखा है. 

असद से पहले उसके पिता और चाचा खालिद, और भाई उमर और दूसरे नंबर के भाई अली अहमद पर ईनाम घोषित किए जा चुके थे. उमेश पाल हत्याकांड से पहले तक इनमें सबसे बड़ा ईनामी असद का चाचा और माफिया अतीक अहमद का भाई अशरफ था.

इन आरोपियों पर है ढाई-ढाई लाख का ईनाम

1. अरमान पुत्र शमीम
2. असद पुत्र अतीक अहमद
3. गुलाम पुत्र मकसूदन
4. गुड्डू मुस्लिम पुत्र शफीक
5. साबिर पुत्र नसीम

सीसीटीवी फुटेज में क्या मिला 

असद अहमद 24 फरवरी 2023 को प्रयागराज में उमेश पाल ट्रिपल मर्डर को अंजाम देने पहुंचा था. सीसीटीवी में वो खुले चेहरे में हाथ में लोडेड हथियार लिए हुए दिख रहा है. घटनास्थल पर उसकी चाल-ढाल से ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि मर्डर की कमान उसी ने संभाल रखी थी.

कहानी यूपी के मोस्टवांटेड डॉन असद अहमद की

अतीक के सबसे छोटा बेटा असद अहमद लखनऊ से ऑपरेट करता था. असद ने लखनऊ के टॉप स्कूल से इसी साल 12वीं कक्षा पास की थी. वो पढ़ाई लिखाई में काफी तेज था. आगे की कानून की पढ़ाई के लिए विदेश जाना चाहता था लेकिन परिवार के आपराधिक इतिहास की वजह से उसका पासपोर्ट क्लियर नहीं हुआ था. उमेश पाल केस में असद का गोलीबारी का सीसीटीवी फुटेज मिलने के बाद अब वह पुलिस की रडार पर था. 


महंगी घड़ी और कारों का शौक...,कहानी असद अहमद की जिसने 6 महीने पहले रखा था अपराध की दुनिया में कदम

पिता और चाचा की गैरमौजूदगी में अतीक के दो बड़े बेटे उमर और अली पिछले कुछ सालों से गिरोह चला रहे थे, उस समय असद पढ़ाई कर रहा था. पुलिस को शक था कि असद ने उमेश पाल की हत्या की योजना बनाने के लिए जेल से अतीक और अशरफ से सलाह ली थी. 

बड़े भाइयों के जेल जाने के बाद असद ने संभाला गैंग

साल 2018 में अतीक का सबसे बड़ा बेटा उमर सुर्खियों में आया था. उस समय उमर ने लखनऊ में एक प्रॉपर्टी डीलर मोहित जायसवाल का अपहरण किया था. मोहित जायसवाल का अपहरण करके उमर उसे देवरिया जेल ले गया था, उस समय अतीक अहमद इसी जेल में बंद था. अतीक के दूसरे नंबर के बेटे अली के खिलाफ भी हत्या के प्रयास और जबरन वसूली के मामले दर्ज हैं.

जांच एजेंसियों ने दोनों भाइयों पर ईनाम घोषित किया था. दोनों भाइयों ने जुलाई में पकड़े जाने और एंकाउटर के डर से आत्मसमर्पण कर दिया था.  यूपी पुलिस को संदेह है कि दोनों भाइयों के सरेंडर करने के बाद असद ने गिरोह की बागडोर संभाली.

पुलिस क्यों कर रही है असद पर शक

असद लखनऊ के जिस फ्लैट से गिरोह का संचालन कर रहा था उसी फ्लैट में पिछले दिनों एसटीएफ लखनऊ और प्रयागराज पुलिस की टीम ने छापा मारा था . पुलिस को ये जानकारी मिली थी कि असद ने गैंग की कमान संभाल ली है. यह गिरोह रंगदारी मांगने के साथ तमाम धंधे चला रहा था. पुलिस के छापे में उसी फ्लैट से 80 लाख रुपये का चेक मिला. यह एक बियरर चेक है. पुलिस को इस बात का शक है कि यह चेक रंगदारी मांगने के किसी मामले से संबधित तो नहीं है. सीसीटीवी फुटेज में भी असद 24 फरवरी को दिन के उजाले में बेखौफ होकर पिस्टल लिए हुए दिख रहा है, पुलिस का शक इससे और गहरा हुआ है. 

महंगी घड़ियों और फोन का शौकीन था यूपी का मॉस्ट वांटेड क्रिमिनल

उमेश पाल हत्याकांड का मुख्य शूटर असद अहमद मंहगी गाड़ियों और फोन का शौकीन है. वो विदेशी घड़ियां पहनता है और मंहगे फोन इस्तेमाल करता है. अभी असद के पास एप्पल आईफोन है. कुछ रिपोर्ट ये भी दावा करती हैं कि छापे के दौरान असद के पास से एक एप्पल आईफोन मिला. असद ने फोन ट्रैक होने के डर से अपना फोन लखनऊ वाले फ्लैट में ही छोड़ दिया. वहीं असद के पास स्विट्जरलैंड की ब्राडेंड सेंट्रिक्स घड़ी है. इस घड़ी की कीमत एक लाख से ज्यादा है. 

चाचा अशरफ से ट्रेनिंग लेता था असद

उमेश मर्डर के बाद चर्चा में आया असद चाचा अशरफ का सबसे चहेता भतीजा है. चाचा अशरफ ने ही उसे गोली चलाना, कार रेसिंग और घुड़सवारी में महारत दिलवाई थी. सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि क्रेटा कार से एक युवा सदरी पहने हुए तेजी से निकलता है और धड़ाधड़ गोली चलाना शुरू कर देता है. गोली चलाता हुआ शख्स असद ही था.  

उमेश हत्याकांड में कुल 11 नाम, दो का एंकाउटर

24 फरवरी को हुए उमेश हत्याकांड केस में कुल 11 आरोपियों का नाम अब तक सामने आ चुके हैं. जिनमें अतीक अहमद , अतीक का बेटा असद, अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन. भाई अशरफ, गुलाम, बमबाज गुड्डू मुस्लिम, कार ड्राइवर अरबाज, शूटर अरमान, शूटर साबिर,  सदाकत, उस्मान उर्फ विजय चौधरी शामिल हैं. अतीक अहमद इस समय साबरमती जेल में बंद है, उसका भाई अशरफ भी जेल की सलाखों के पीछे है.

पुलिस एनकाउंटर में अरबाज पहले ही मारा जा चुका है. अरबाज के पिता अतीक अहमद की कार चलाते थे. वहीं एक दूसरे एनकाउंटर में विजय चौधरी उर्फ उस्मान को गर्दन, सीने और जांघ में गोलियां लगीं, और मारा गया. 


महंगी घड़ी और कारों का शौक...,कहानी असद अहमद की जिसने 6 महीने पहले रखा था अपराध की दुनिया में कदम

अब किस्सा यूपी के मॉस्ट वॉन्टेड क्रिमिनल के पिता का जो जेल में बंद है

अतीक अहमद इस समय उमेश पाल हत्याकांड को लेकर चर्चा में है. ऐसा पहली बार नहीं है जब जेल में रहते हुए अतीक अहमद पर गंभीर आरोप लगा है. इससे पहले भी जेल में रहते हुए अतीक अहमद का नाम अपहरण, हत्या, रंगदारी जैसी वारदातों से जुड़ चुका है. सबसे चर्चित मामला लखनऊ के एक कारोबारी का अपहरण कर यूपी की देवरिया जेल में पिटाई का है.

अतीक अहमद पर अब तक करीब 100 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं. साल  2018 में अतीक अहमद यूपी की देवरिया जेल में बंद था तब मोहित जयसवाल नाम के एक कारोबारी को किडनैप करके जेल में उससे मिलवाने लाया गया था. जेल में ही उस कारोबारी के साथ मारपीट की गई थी और 45 करोड़ रुपये की संपत्ति के कागज पर साइन कराए गए थे. जेल में अतीक के बेटे उमर और गुर्गों ने उसकी पिटाई की थी.  इसके बाद अतीक के जेल से गैंग चलाने की बात और योगी सरकार की सख्ती बेअसर की खूब चर्चा हुई थी. 

गुजरात की जेल में बंद अतीक अहमद पर प्रयागराज की सैम हिग्गिनबॉटम यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर, टेक्नोलॉजी एंड साइंसेज़ के कर्मचारियों पर हमला कराने का आरोप है. साल 1989 में अपने राजनीतिक करियर की सफर की शुरुआत करने वाले अतीक अहमद ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव में खड़े हुए थे. और प्रयागराज पश्चिम से विधायक बना.

अगले दो विधानसभा चुनावों अतीक सपा में शामिल हो गया और 1996 में लगातार चौथी बार जीत हासिल की. तीन साल बाद अतीक ने अपना दल पार्टी ज्वाइन कर ली. फिर 2004 में अतीक ने सपा ज्वाइन किया और फूलपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से सांसद बने. फूलपूर एक ऐसी सीट थी जो कभी भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के पास थी. साल 2005 में अतीक और उसके भाई के ऊपर 2005 में राजू पाल की हत्या के मामले में एफआईआर दर्ज हो गयी.

अतीक अहमद ने 2008 में आत्मसमर्पण कर दिया और 2012 में रिहा हुए. रिहाई के बाद अतीक सपा के टिकट पर 2014 का लोकसभा चुनाव लड़ा, लेकिन हार गए. अतीक अहमद के 2019 लोकसभा में दिए गए हलफनामे के मुताबिक उनके खिलाफ 100 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं. 

 

और देखें
Advertisement
Advertisement
25°C
New Delhi
Rain: 100mm
Humidity: 97%
Wind: WNW 47km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

'पुरुषों का ध्यान खींचते हैं डिजाइनर नकाब, ये इस्लामिक पर्दे के मकसद के खिलाफ': मौलाना कारी इस्हाक गोरा
'पुरुषों का ध्यान खींचते हैं डिजाइनर नकाब, ये इस्लामिक पर्दे के मकसद के खिलाफ': मौलाना कारी इस्हाक गोरा
एकनाथ शिंदे-अजित पवार के होते हुए देवेंद्र फडणवीस के CM बनने का कितना चांस? जान लें जवाब
एकनाथ शिंदे-अजित पवार के होते हुए देवेंद्र फडणवीस के CM बनने का कितना चांस? जान लें जवाब
IND vs AUS: कप्तान जसप्रीत बुमराह ने पहले टेस्ट में कर दिया क्लियर, एकतरफा नहीं होगी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की यह सीरीज
कप्तान जसप्रीत बुमराह ने पहले टेस्ट में कर दिया क्लियर, एकतरफा नहीं होगी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की यह सीरीज
'वो अभी भी शादीशुदा हैं', एआर रहमान-सायरा बानो के तलाक पर वकील का खुलासा, हैशटैग वाले मामले पर दी सफाई
'वो अभी भी शादीशुदा हैं', एआर रहमान-सायरा बानो के तलाक पर वकील का खुलासा
Advertisement
ABP Premium

वीडियोज

Nyrraa Banerji ने Avinash Mishra , Shilpa Shirodkar Fight, Bigg Boss 18 पर की बातGautam Adani Bribery Case Update: अदाणी ग्रुप पर आरोपों का चीन कनेक्शन?Delhi-NCR में प्रदूषण को लेकर Supreme Court का केंद्र सरकार को बड़ा निर्देश | PM ModiDelhi BJP Meeting : संगठन चुनाव को लेकर दिल्ली में बीजेपी की बड़ी बैठक जारी | Breaking News

फोटो गैलरी

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
'पुरुषों का ध्यान खींचते हैं डिजाइनर नकाब, ये इस्लामिक पर्दे के मकसद के खिलाफ': मौलाना कारी इस्हाक गोरा
'पुरुषों का ध्यान खींचते हैं डिजाइनर नकाब, ये इस्लामिक पर्दे के मकसद के खिलाफ': मौलाना कारी इस्हाक गोरा
एकनाथ शिंदे-अजित पवार के होते हुए देवेंद्र फडणवीस के CM बनने का कितना चांस? जान लें जवाब
एकनाथ शिंदे-अजित पवार के होते हुए देवेंद्र फडणवीस के CM बनने का कितना चांस? जान लें जवाब
IND vs AUS: कप्तान जसप्रीत बुमराह ने पहले टेस्ट में कर दिया क्लियर, एकतरफा नहीं होगी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की यह सीरीज
कप्तान जसप्रीत बुमराह ने पहले टेस्ट में कर दिया क्लियर, एकतरफा नहीं होगी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की यह सीरीज
'वो अभी भी शादीशुदा हैं', एआर रहमान-सायरा बानो के तलाक पर वकील का खुलासा, हैशटैग वाले मामले पर दी सफाई
'वो अभी भी शादीशुदा हैं', एआर रहमान-सायरा बानो के तलाक पर वकील का खुलासा
​युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका, जानें कौन और किस तरह कर सकते हैं आवेदन
​युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका, जानें कौन और किस तरह कर सकते हैं आवेदन
Vidhan Sabha Chunav Results 2024: कहां है शिवसेना-शिवसेना और NCP-NCP में कांटे की टक्कर, BJP-JMM में भी कड़ा मुकाबला, ये रहीं महाराष्ट्र और झारखंड की सारी VIP सीटें
कहां है शिवसेना-शिवसेना और NCP-NCP में कांटे की टक्कर, BJP-JMM में भी कड़ा मुकाबला, ये रहीं महाराष्ट्र और झारखंड की सारी VIP सीटें
Gold Loan: RBI को गोल्ड लोन देने में मिली गड़बड़ी, ईएमआई और टर्म लोन की ओर रुख कर सकते हैं लेंडर्स
RBI को गोल्ड लोन देने में मिली गड़बड़ी, ईएमआई और टर्म लोन की ओर रुख कर सकते हैं लेंडर्स
पीएम आवास योजना की लिस्ट में नहीं आ रहा है नाम? जान लें कैसे करना है आवेदन
पीएम आवास योजना की लिस्ट में नहीं आ रहा है नाम? जान लें कैसे करना है आवेदन
Embed widget