ASI Gopal Das Profile: ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नब किशोर दास (Naba Kishore Das) को रविवार (29 जनवरी) को झारसुगुड़ा जिले में एएसआई (ASI) गोपाल दास ने गोली मारी थी. इसके बाद स्वास्थ्य मंत्री (Health Minister) को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. ओडिशा के मशहूर नेताओं में शामिल मंत्री नब किशोर दास पर गोली चलाने वाले एएसआई गोपाल दास ने आखिर ऐसा क्यों किया. वो कौन है?
कांस्टेबल से पहुंचा थे एएसआई के पद पर
ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नब दास को गोली मारने वाले एएसआई गोपाल दास का पूरा नाम गोपालकृष्ण दास है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बेरहामपुर में एक कांस्टेबल के तौर पर की थी. उन्हें एएसआई के पद पर प्रमोशन देकर झारसुगुड़ा में भेजा गया था. यहां उन्होंने 12 से अधिक वर्षों तक अपनी सेवाएं दी थी. मौजूदा वक्त में वो ब्रजराजनगर में गांधी चौक चौकी प्रभारी के पद पर तैनात हैं.
बाइपोलर डिसऑर्डर का शिकार है आरोपी
एएसआई गोपाल दास के मानसिक बीमारी से पीड़ित होने और उन्हें उच्च रक्तचाप की बीमारी की बात भी निकल कर सामने आ रही है. एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, बेरहामपुर के मनोरोग विभाग के एचओडी डॉ. चंद्र शेखर त्रिपाठी के मुताबिक, दास बाइपोलर डिसऑर्डर से पीड़ित हैं. डॉ. चंद्र शेखर त्रिपाठी ने बताया, “दास पहली बार आठ से 10 साल पहले मेरे क्लीनिक पर आए थे. वह बहुत आसानी से गुस्सा हो जाते थे और इसका इलाज चल रहा था.”
डॉ त्रिपाठी ने कहा, “मुझे नहीं पता कि वह नियमित तौर से दवाएं ले रहे थे या नहीं. लेकिन वह जिस तरह की बीमारी से पीड़ित है, उसके लिए नियमित दवा की जरूरत होती है. यदि कोई रोगी दवा लेना बंद कर देता है, तो संभावना अधिक होती है कि रोग फिर से उभरेगा. एक साल हो गया है जब वह मुझसे आखिरी बार मिले थे.”एएसआई की पत्नी जयंती दास ने भी पति के बीमार होने की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि वह उच्च रक्तचाप से पीड़ित है और दवाएं ले रहे हैं. जयंती दास ने कहा, "मुझे नहीं पता कि उनकी मंत्री के साथ कोई दुश्मनी थी."
ये भी पढ़ेंः