पटियाला हिंसा (Patiala Clash) के मास्टरमाइंड बरजिंदर सिंह परवाना (Barjinder Singh Parwana) को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया है. हिंसा की इस घटना में चार लोग घायल हो गए थे. शुक्रवार को खालिस्तान विरोधी जुलूस के मुद्दे पर दो समूहों में झड़प हो गई थी जिसके बाद पुलिस को स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए हवा में गोली चलानी पड़ी थी. इस मामले में पुलिस अब तक 9 दंगाइयों को गिरफ्तार कर चुकी है.


आईजी (पटियाला रेंज) मुखविंदर सिंह चिन्ना ने बताया, मुख्य आरोपी बरजिंदर सिंह परवाना को मोहाली से गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि परवाना को पुलिस रिमांड पर लेने के लिए उसे अदालत में पेश किया जाएगा. आइए आपको बताते हैं कौन है बरजिंदर सिंह परवाना.



  • बरजिंदर परवाना राजपुरा का रहने वाला है. वह गगन चौक के नज़दीक गोबिन्द सिंह नगर में रहता है. परवाना ने हरनाम सिंह धुंमा प्रमुख दमदमी टकसाल के पास से अमृतपान किया हुआ है.

  • बरजिंदर परवाना साल 2007-08 में सिंगापुर चला गया. 17-18 महीने सिंगापुर रहने बाद वापस लौट आया और धार्मिक दीवान लगा कर सीखी का प्रचार कर लगा. 

  • पटियाला हिंसा का मुख्य आरोपी बरजिंदर सिंह परवाना पर पहले भी चार मामले दर्ज हुए हैं.

  • पहला केस 2016 में बनूड़ थाने में दर्ज हुआ था. कातिलाना हमला करने को लेकर SC/ST एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था. 

  • दूसरा केस 2019 में पटियाला के सदर थाने में दर्ज किया गया. सरकारी ड्यूटी में खलल डालने के इल्ज़ाम में उस पर केस दर्ज किया गया.

  • तीसरा मामला पटियाला के लाहौरी गेट थाने में दर्ज  किया गया. तब उस पर कातिलाना हमला और डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट का उल्लंघन करने के इल्ज़ाम लगे थे.

  • चौथा केस 2021 में मोहाली में दर्ज किया गया. बलौंगी थाने में आर्म्स एक्ट की धारा के तहत मामला दर्ज किया गया.

  • पुलिस की जांच के मुताबिक परवाना लगातार गुरुद्वारों के मुखी और ग्रंथियों के साथ होने वाली धक्केशाही के खिलाफ भी आवाज उठाता रहा है. सिख धर्म के खिलाफ होने वाले धरनों में भी वह शामिल होता रहा है. 

  • बरजिंदर परवाना सुर्खियों में रहने के लिए अक्सर सोशल मीडिया पर भी भड़काऊ बयानबाजी भी करता रहता है.


यह भी पढ़ें.


Post Office Scheme: वरिष्ठ नागरिक पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में करें निवेश, ज्यादा रिटर्न के साथ भविष्य रहेगा सुरक्षित!


LIC Scheme: अपने बच्चे के बेहतर भविष्य के लिए एलआईसी की इस पॉलिसी में करें निवेश, नौकरी से पहले मिलेगा बंपर रिटर्न!