Bhavika Mangalanandan: भारत ने एक बार फिर से पाकिस्तान को संयुक्त राष्ट्र के मंच से लताड़ लगाई है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को जवाब देते संयुक्त राष्ट्र महासभा में भारत की राजनयिक भाविका मंगलनंदन ने कहा कि पाकिस्तान पूरी दुनिया में आतंकवाद, नशीले पदार्थों की तस्करी के लिए बदनाम है. वो दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र पर हमला करने का दुस्साहस कर रहा है.
उन्होंने आगे कहा था कि पाकिस्तान पड़ोसियों के खिलाफ आतंकवाद का इस्तेमाल कर रहा है. पाकिस्तान ने हमारी संसद, मुंबई और तीर्थयात्रा के रास्तों पर हमले किए हैं. ऐसे में हिंसा के खिलाफ पाकिस्तान का बोलना सबसे सबसे घटिया पाखंड है. उनके इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर उनकी काफी ज्यादा चर्चा हो रही है. तो आइये जानते हैं कि भारत की राजनयिक भाविका मंगलनंदन कौन हैं.
जानें कौन हैं भाविका मंगलनंदन
भाविका मंगलनंदन संयुक्त राष्ट्र (UN) में भारत की स्थायी प्रतिनिधि हैं. वो 2015 बैच की भारतीय विदेश सेवा (IFS) अधिकारी हैं. इसके अलावा वो विदेश मंत्रालय में भी काम कर चुकी हैं. इस समय वो संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन में आतंकवाद रोधी और साइबर सुरक्षा, प्रथम समिति (निरस्त्रीकरण और अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा) में भारत की प्रथम सचिव के रूप में काम कर रही हैं.
TCS में भी कर चुकी हैं काम
उनकी लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार, उन्होंने 2011 में IIT दिल्ली से ग्रेजुशन किया है. वो नवंबर, 2007 से जून, 2009 तक टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) में काम कर चुकी हैं. इसके बाद वो श्नाइडर इलेक्ट्रिक में सीनियर मार्केटिंग इंजीनियर के रूप में भी काम कर चुकी हैं.
इसी साल बनी हैं UN में स्थायी प्रतिनिधि
उन्हें इसी साल UN में भारत के स्थायी प्रतिनिधि के रूप में नियुक्त किया गया है. वो उनसे पहले पहले रुचिरा कंबोज UN में भारत की स्थायी प्रतिनिधि थी.