UP Election: कौन है हरिनारायण राजभर, जिन्होंने Arvind Kumar Sharma को यूपी का अगला मुख्यमंत्री बनाए जाने की कही है बात
UP Election: हरिनारायण राजभर ने 2014 में घोसी लोकसभा सीट से जीत दर्ज की थी और बीएसपी नेता दारा सिंह चौहान को हराया था. बीजेपी ने पहली बार राजभर के नेतृत्व में घोषी लोकसभा सीट में अपनी जीत दर्ज की थी.
UP Election 2022: 2014 में मऊ के घोसी से सांसद हरिनारायण राजभर ने यूपी विधानसभा चुनावों से ठीक पहले अरविंद कुमार शर्मा को मुख्यमंत्री बनाने जाने का ऐलान किया है. हरिनारायण राजभर उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों से ठीक पहले यह बात कहने वाले बीजेपी नेता हैं. वह दो बार के विधायक रहे हैं और कल्याण सिंह की सरकार में राज्य मंत्री भी रहे चुके हैं.
घोसी लोकसभा से चुनाव जीत बने थे सांसद
2014 में उन्होने घोसी लोकसभा सीट से जीत दर्ज की थी और बीएसपी के कद्दावर नेता दारा सिंह चौहान को हराया था. बीजेपी ने पहली बार हरिनारायाण राजभर के नेतृत्व में घोषी लोकसभा सीट में अपनी जीत दर्ज की थी. दारा सिंह चौहान फिलहाल बीजेपी में है और योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री भी हैं. राजभर नें सीएम के उम्मीदवार के तौर पर एके शर्मा का नाम उछाला है. गौरतलब है कि शर्मा भी उसी जिले से आते हैं जिस मऊ जिले से राजभर सांसद रहे हैं और वहीं राजनीति करते आए हैं.
जब राजभर यह ऐलान कर रहे थे तब एक शर्मा खुद बगल में थे और वो कुछ नहीं बोले, हरिनारायण राजभर ने कहा आने वाले समय में एके शर्मा यूपी के मुख्यमंत्री हो सकते हैं और वह उन्हें मुख्यमंत्री देखना चाहते हैं. मंच से अपने बयान में राजभर ने कहा, 'हमारे प्रदेश के शर्मा जी मुख्यमंत्री हो सकते हैं. मैं इनके लिए काम करूंगा, अपने प्रदेश के लिए काम करूंगा. मैं इसका संकल्प लेता हूं.'
एके शर्मा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी माने जाते हैं. एके शर्मा 1988 बैच के आईएएस अफसर हैं. वीआरएस लेने के बाद उन्होंने पिछले साल 14 जनवरी को बीजेपी जॉइन की थी. वह पीएम नरेंद्र मोदी के साथ तबसे हैं जब वह गुजरात के मुख्यमंत्री हुआ करते थे. वह उनके सेक्रेटरी थे. जब 2014 में नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने तब वह पीएमओ में बतौर जॉइंट सेक्रेटरी शामिल हुए थे.