कौन हैं राजा देवेंद्र प्रताप सिंह, जिन्हें BJP ने दिया राज्यसभा का टिकट, पिता विधायक तो दादा संगीत सम्राट
Rajya Sabha Elections: राज्यसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने उम्मीदवारों की सूची जारी कर छत्तीसगढ़ से राजा देवेंद्र प्रताप सिंह का नाम चुना है, जो हाल में रायगढ़ जिले के लैलुंगा से जिला पंचायत सदस्य हैं.
Rajya Sabha Election: आगामी राज्यसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. पार्टी ने हरियाणा, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल की सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है. 14 उम्मीदवारों की इस सूची में एक नाम छत्तीसगढ़ के राजा देवेंद्र प्रताप सिंह का है. ऐसे में जानते है कि कौन है देवेंद्र प्रताप सिंह, जिन्हें बीजेपी राज्यसभा भेज रही है.
देवेंद्र प्रताप सिंह वर्तमान में रायगढ़ जिले के लैलुंगा से जिला पंचायत सदस्य हैं. वह रायगढ़ जिले के गोंड (आदिवासी) राजा है और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सक्रिय सदस्य शास्त्रीय नृत्य और संगीत सम्राट रहे दिवंगत राजा चक्रधर सिंह के पोते हैं. एक तरफ देवेंद्र प्रताप सिंह के पिता स्व सुरेन्द्र कुमार सिंह कई दशकों से कांग्रेस का प्रतिनिधित्व करते थे तो दूसरी ओर उनके बेटे देवेंद्र हैं, जिन्होंने कांग्रेस छोड़ बीजेपी का हाथ थामा. वह 20 साल से बीजेपी के लिए काम कर रहें है और इस बार उन्हें उच्च सदन ( राज्यसभा) में छत्तीसगढ़ सीट से टिकट मिला है.
कौन-कौन से पद पर निभाई जिम्मेदारी
आदिवासी राजा देवेंद्र सिंह साल 2005- 2006 में अनुसूचित जनजाति के प्रदेश मंत्री बने फिर साल 2008 में वह प्रदेश कार्यकारणी बने और साल 2011-2012 रायगढ़ में अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष बने. हाल में वह लैलूंगा इलाके से जिला पंचायत सदस्य हैं और साथ ही रेल मंत्रालय की रेलवे हिंदी सलाहकार समिति के सदस्य भी हैं.
सरोज पांडे का कार्यालय हो रहा है पूरा
लोकसभा चुनाव से पहले उच्च सदन की खाली सीटों को भरने की प्रकिया शुरू हो गई है. इस बीच रविवार (11 फरवरी ) को राज्यसभा की छत्तीसगढ़ सीट के लिए बीजेपी ने देवेंद्र सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है, क्योंकि सरोज पांडे का राज्यसभा में कार्यकाल अप्रैल में ही खत्म होने वाला है.