परसों हुआ मां का निधन, आज दिल्ली में ली मंत्री पद की शपथ; जानें कौन है डॉ पंकज कुमार सिंह?
Who is Pankaj Kumar Singh: पंकज सिंह ने 2025 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में महेंद्र यादव को 12.876 वोटो के अंतर से हराया था. चुनाव से पहले उन्होंने एमसीडी के पार्षद के रूप में भी काम किया है.

Who is Pankaj Kumar Singh: दिल्ली में 27 साल के बाद भारतीय जनता पार्टी की सरकार बन चुकी है. रेखा गुप्ता ने दिल्ली में मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली तो वहीं बिहार से ताल्लुक रखने वाले एक भाजपा के विधायक भी हैं, जो मंत्री बने हैं. खास बात ये है कि मंत्री पद की शपथ लेने वाले ये विधायक पूर्वांचल से ताल्लुक रखते हैं.
यहां बात हो रही है विकासपुरी से विधायक डॉक्टर पंकज कुमार सिंह की. जहां एक ओर परिवार पंकज कुमार सिंह की जीत का जश्न मना रहा था तो वहीं 18 फरवरी को उनकी मां का निधन हो गया. जीत का जश्न सन्नाटे में बदल गया, लेकिन खुशी की बात यह है की रेखा गुप्ता की भाजपा सरकार में पंकज सिंह को मंत्री पद मिल गया है.
कौन है डॉ पंकज कुमार सिंह?
विकासपुरी विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार महेंद्र यादव को हराने वाले डॉक्टर पंकज कुमार सिंह बिहार के बक्सर जिले से ताल्लुक रखते हैं. पेशे से वह दातों के डॉक्टर है और बिहार की मगध यूनिवर्सिटी से उन्होंने 1998 में उन्होंने डेंटल सर्जरी की डिग्री हासिल की है. पंकज सिंह की पत्नी रश्मि कुमारी भी पेशे से एक डेंटिस्ट हैं. पंकज सिंह और उनकी पत्नी रश्मि कुमारी की दो बेटियां भी है भव्या और प्रज्ञाता.
पंकज कुमार सिंह पूर्वांचल से संबंध रखते हैं. दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा को जीत दिलाने में पूर्वांचल के वोटरों का बहुत अहम योगदान रहा है. यह वोट बैंक भाजपा के लिए बेहद अहम है, जिसे पार्टी कभी अपने से दूर नहीं करना चाहती और यही कारण है कि पंकज कुमार सिंह को मंत्री बनाया गया है.
MCD के पार्षद के रूप में कर चुके हैं काम
पंकज सिंह ने 2025 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में महेंद्र यादव को 12.876 वोटो के अंतर से हराया था. चुनाव से पहले उन्होंने एमसीडी के पार्षद के रूप में भी काम किया है. उनके पिता भी एमसीडी के कमिश्नर थे.
यह भी पढ़ें- रेखा गुप्ता आज बनेंगी दिल्ली की CM, नाम के ऐलान से पहले BJP में कौन सी बड़ी जिम्मेदारी निभा रही थीं, जानें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

