राम नगरी अयोध्या में बनने वाले भव्य राम मंदिर के निर्माण के लिए आज से धन संचय अभियान शुरू हो चुका है. मंदिर के लिए चंदा इकट्ठा किया जा रहा है. इसमें आम आदमी से लेकर उद्योगपति तक अपना योगदान दे रहे हैं. हीरा कारोबारी गोविंदभाई ढोलकिया ने 11 करोड़ रुपये की राशि मंदिर निर्माण के लिए दान की है.


कौन हैं गोविंदभाई ढोलकिया
गोविंदभाई ढोलकिया गुजरात के एक हीरा कोरोबारी हैं. वे डायमंड कंपनी श्रीरामकृष्णा एक्सपोर्ट्स के फाउंडर हैं. डायमंड के क्षेत्र में इनकी कंपनी जाना-पहचाना नाम है. अहमदाबाद मिरर की एक रिपोर्ट के अनुसार, ढोलकिया गुजरात में मंदिर निर्माण के लिए चंदा इकट्ठा करने के लिए चलाए जा रहे राम मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान के प्रमुख हैं और उनकी अगुवाई में ही राज्य में पहले चरण में उद्योगपतियों और अमीर लोगों से चंदा इकट्ठा किया जा रहा है. वे लंबे समय से आरएसएस से जुड़े रहे हैं.


राष्ट्रपति कोविंद ने भी दिया पांच लाख का चंदा
राम मंदिर निर्माण के लिए आज से चंदा इकट्ठा करने के अभियान की शुरुआत में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सबसे पहले चंदा दिया और इस अभियान को हरी झंडी दिखाई है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राम मंदिर के लिए पांच लाख रुपये का चंदा दिया है. राष्ट्रपति ने राम मंदिर निर्माण के लिए चंदा मंदिर ट्रस्ट को सौंपा है. चेक के जरिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने यह चंदा दिया है.


27 फरवरी तक चलेगा अभियान
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट और वीएचपी मिलकर देश भर में राम मंदिर के निर्माण के लिए धन जुटाने का अभियान चला रहे हैं. यह अभियान करीब डेढ़ महीने तक चलेगा. इसके तहत देश भर में करीब 13 करोड़ परिवारों तक पहुंचने का लक्ष्य रखा गया है.


इस अभियान के तहत 27 फरवरी तक देश में करोड़ों लोगों तक पहुंचने की कोशिश की जाएगी और चंदा इकट्ठा किया जाएगा. लोगों से जो पैसा मिलेगा वो राम मंदिर निर्माण में इस्तेमाल किया जाएगा.


यह भी पढ़ें


Corona Vaccine Updates: कल से देशभर में लगनी शुरू होगी कोरोना वैक्सीन, टीकाकरण कार्यक्रम को लॉन्च करेंगे पीएम मोदी


बंगाल: TMC सांसद शताब्दी रॉय के BJP में जाने की अटकलें तेज, ममता की हैं करीबी