साल 2011 के आईएएस अधिकारी अभिषेक सिंह एक बार फिर चर्चाओं में हैं. उन्होंने जौनपुर के लोगों के लिए निशुल्क बस सेवा शुरू की है, जो उन्हें रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या लेकर जाएगी. राम मंदिर दर्शन के बाद उन्हें जौनपुर वापस भी छोड़ा जाएगा. चर्चा इस बात की भी है कि अभिषेक सिंह 2024 लोकसभा चुनाव के मैदान में उतर सकते हैं. भारतीय जनता पार्टी (BJP) के टिकट पर उनके चुनाव लड़ने की बातें हो रही हैं.
पिछले साल अक्टूबर में अभिषेक सिंह अपने इस्तीफे को लेकर चर्चाओं में आए थे. हालांकि, उनका इस्तीफा अभी भी स्वीकर नहीं किया गया है, उसमें अभी कुछ और महीनों का समय लग सकता है. इस्तीफा, फिर सनी लियोनी के साथ म्यूजिक एलबम और अब लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चाओं में रहने वाले अभिषेक सिंह कौन हैं आइए जानते हैं-
नौकरी को लेकर क्यों चर्चा में रहे अभिषेक सिंह?
अभिषेक सिंह ने साल 2013 में अपने प्रशासनिक करियर की शुरुआत झांसी में जॉइंट मजिस्ट्रेट के तौर पर की थी. साल 2014 में उन्हें सस्पेंड कर दिया गया और साल 2015 में उन्हें प्रतिनियुक्त कर तीन साल के लिए दिल्ली भेज दिया गया. यह अवधि दो साल के लिए और बढ़ा दी गई और इसी बीच अभिषेक सिंह मेडिकल लीव पर चले गए. जब वह लंबे समय तक वापस नहीं लौटे तो 19 मार्च 2020 को उनका ट्रांसफर दोबारा यूपी कर दिया गया. फिर भी उन्होंने लंबे समय तक ड्यूटी जॉइन नहीं की और विभाग ने उनसे इसकी वजह पूछी तो भी उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. 30 फरवरी, 2022 को वह ड्यूटी पर वापस लौटे.
साल 2022 में वह तब चर्चा में आ गए जब उन्हें गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान ऑब्जर्वर बनाकर भेजा गया. तब उनकी एक फोटो काफी वायरल हुई, जिसमें वह सरकारी गाड़ी के सामने खड़े नजर आ रहे थे. फोटो के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा- अहमदाबाद में ड्यूटी लगी है. चुनाव आयोग ने उनका आचरण उचित ना मानते हुए नवबंर, 2022 में उन्हें ऑब्जर्वर की ड्यूटी से हटा दिया. इसके बाद वह उत्तर प्रदेश वापस लौटे, लेकिन नियुक्ति विभाग को रिपोर्ट नहीं किया और बिना किसी को बताए नौकरी से गायब रहे.
फरवरी 2023 में अभिषेक सिंह को निलंबित कर दिया गया और यूपी की योगी सरकार ने उन्हें सस्पेंड कर राजस्व परिषद से संबद्ध कर दिया था. अक्टूबर में उन्होंने इस्तीफा दे दिया. नियुक्ति विभाग के एक अधिकारी के अनुसार, अभिषेक सिंह का इस्तीफा मंजूर होने में अभी कुछ महीनों का समय लग सकता है क्योंकि जहां-जहां अभिषेक सिंह की तैनाती रही, वहां से एनओसी मांगी गई है. एनओसी केंद्र सरकार को भेजी जाएगी और फिर इस्तीफे को मंजूरी मिलेगी.
आईएएस बनने की कहानी भी एकदम फिल्मी
अभिषेक सिंह ने साल 2011 में यूपीएससी की परीक्षा क्लियर की. आईएएस अधिकारी बनने की उनकी कहानी फिल्म 'शादी में जरूर आना' के सत्तू से एकदम मिलती है. अभिषेक को प्यार में धोखा मिला तो कुछ बड़ा करने का जुनून सवार हो गया और वह आईएएस बन गए. ऐसा अभिषेक का कहना है कि दिल टूटने के बाद उन्होंने सुसाइड करने की सोची, लेकिन खुद को संभाला और यूपीएससी की तैयारी में जुट गए. यूपीएससी क्लियर किया और 94वीं रैंक हासिल की. यूपीएससी की तैयारी के दौरान उनकी मुलाकात दुर्गा शक्ति नागपाल से हुई और दोनों ने साल 2012 में शादी कर ली. दुर्गा शक्ति नागपाल इस समय यूपी के बांदा जिले में डीएम हैं.
कैसे आईएएस से एक्टर बने अभिषेक सिंह
अभिषेक सिंह को एक्टिंग का भी काफी शौक था इसलिए साल 2020 में उन्होंने ग्लैमर की दुनिया में कदम रखा. सिंगर B Prak के गाने 'दिल तोड़ के' में उन्होंने काम किया. फिर जुबिन नौटियाल की एलबम 'तुझे भूलना तो चाहा' में भी काम किया. इसके बाद नेटफ्लिक्स की वेबसीरिज दिल्ली क्राइम के सीजन 2 में वह नजर आए. इसके अलावा, एक शॉर्ट मूवी 'चार पंद्रह' की और पिछले साल मार्च में उन्होंने गीतकार जानी और सिंगर हार्डी संधू के गाने 'याद आती है' में अपने जलवे बिखेरे. दो महीने पहले सनी लियोनी के साथ वह एक और सॉन्ग 'थर्ड पार्टी' में भी दिखाई दिए. सोशल मीडिया पर भी उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. इंस्टाग्राम पर उनके 30 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.
अभिषेक सिंह लड़ेंगे 2024 का लोकसभा चुनाव?
अभिषेक सिंह ने जौनपुर के रामभक्तों के लिए निषाद रथ यात्रा शुरू करने का ऐलान किया है. 7 फरवरी से बसें रामभक्तों को अयोध्या राम मंदिर लेकर जाएंगी और रामलला के दर्शन कराकर जौनपुर वापस भी लेकर आएंगी. इन बसों का नाम निषाद रथ रखा गया है. इस यात्रा के भी राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं. इससे पहले पिछले साल उन्होंने जौनपुर में गणेशोत्सव का आयोजन किया था. यह आयोजन काफी बड़े स्तर पर किया गया था और मुंबई से कई फिल्मी हस्तियां कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची थीं.
तब भी इस बात की काफी चर्चा हुई थी कि वह लोकसभा चुनाव में उतरने की तैयारी कर रहे हैं. हालांकि, उन्होंने साफ तौर पर इसे लेकर कोई बयान नहीं दिया है और जब उनसे से लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने गोलमोल जवाब दिया. यूपी तक की रिपोर्ट के अनुसार, अभिषेक सिंह से पूछा गया कि क्या वह बीजेपी के टिकट पर लोकसभा चुनाव में उतरेंगे. इस पर अभिषेक सिंह ने जवाब दिया कि वह तो अभी आईएएस हैं और पद पर रहते हुए कोई दल जॉइन नहीं कर सकते.