कौन हैं IAS Pradeep Gawande? जिनसे IAS टीना डाबी करेंगी शादी
नई जिंदगी की शुरुआत करने जा रही टीना फिलहाल राजस्थान के फाइनेंस डिपार्टमेंट में जॉइंट सेक्रेटरी हैं और प्रदीप गवांडे साल 2013 बैच के IAS अफसर हैं.
यूपीएसी एग्जाम में फर्स्ट रैंक पाकर साल 2015 में सुर्खियों में आने वाली टीना डाबी एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं. दरअसल सोमवार को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम के माध्यम से एक खुशखबरी दी है. टीना ने एक तस्वीर शेयर करते हुए बताया कि वो शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. इस तस्वीर में वह बहुत ही खूबसूरत नजर आ रहीं हैं और साथ में उनका हाथ थामें दिख रहे हैं उनके मंगेतर, IAS प्रदीप गवांडे.
इस तस्वीर के साथ उन्होंने फोटो में कैप्शन लिखा है, 'वो मुस्कान पहन रही हूं, जो तुम दे रहे हो. वहीं हैशटैग में लिखा है फियांसे.
एक तरफ जहां टीना की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है, लोग उन्हें नई जिंदगी की शुरुआत के लिए शुभकामनाएं दे रहें हैं. वहीं दूसरी तरफ लोग उनके मंगेतर के बारे में जानने के लिए काफी उत्साहित हैं.
कौन हैं प्रदीप गवांडे
नई जिंदगी की शुरुआत करने जा रही टीना फिलहाल राजस्थान के फाइनेंस डिपार्टमेंट में जॉइंट सेक्रेटरी हैं और प्रदीप गवांडे साल 2013 बैच के IAS अफसर हैं. प्रदीप फिलहाल राजस्थान आर्कियोलॉजी एण्ड म्यूजियम डिपार्टमेंट में डायरेक्टर हैं. प्रदीप का जन्म 9 दिसंबर 1980 को हुआ था और वह टीना से उम्र में 13 साल बड़े हैं.
बता दें कि प्रदीप का पूरा नाम Gawande Pradeep Keshaorao है. प्रदीप ने नासिक के सरकारी मेडिकल कॉलेज से सेकंड डिविजन में MBBS किया है. बाद में उन्होंने यूपीएससी एग्जाम क्रैक कर लिया. ट्रेनिंग के बाद उन्हें राजस्थान कैडर मिला.
7 साल पहले आए थे सुर्खियों में
एक तरफ जहां टीना डाबी सोशल मीडिया पर रेगुलर एक्टिव रहने के कारण चर्चा में बनी रहतीं हैं वहीं प्रदीप भी 7 महीने पहले सुर्खियों में आए थें. दरअसल प्रदीप गवांडे करीब 7 महीने पहले राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम (RSLDC) के मुख्य प्रबंधक थे. उस वक्त रिश्वत मामले वे जांच के दायरे में थे. उन्हें एसीबी की टीम ने RSLDC के मैनेजर राहुल कुमार गर्ग कोर्डिनेटर अशेाक सांगवान को 5 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया था.
आईएएस टीना डाबी और प्रदीप गवांडे की शादी इसलिए भी खासा चर्चाओं में है क्योंकि दोनों की यह दूसरी शादी है.
ये भी पढ़ें: