Who is TV Somanathan: मोदी सरकार को और मजबूत करेंगे यह अफसर! बना दिए गए इंडिया के अगले कैबिनेट सचिव, जानें- कौन हैं टीवी सोमनाथन
Who is TV Somanathan: आईएएस अधिकारी टीवी सोमनाथन मौजूदा कैबिनेट सचिव राजीव गौबा की जगह लेंगे. टीवी सोमनाथन तमिलनाडु सरकार में वरिष्ठ पदों पर काम करने के साथ-साथ विश्व बैंक में भी सेवाएं दे चुके हैं.
![Who is TV Somanathan: मोदी सरकार को और मजबूत करेंगे यह अफसर! बना दिए गए इंडिया के अगले कैबिनेट सचिव, जानें- कौन हैं टीवी सोमनाथन Who is IAS tv somanathan appointed as new cabinet secretary in modi govt Who is TV Somanathan: मोदी सरकार को और मजबूत करेंगे यह अफसर! बना दिए गए इंडिया के अगले कैबिनेट सचिव, जानें- कौन हैं टीवी सोमनाथन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/10/fbcd8c53c74fc5f2a39bd01aa90fccd11723306224149708_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Who is TV Somanathan: भारत सरकार ने वरिष्ठ आईएएस अधिकारी टीवी सोमनाथन को शनिवार (10 अगस्त 2024) को देश के अगले कैबिनेट सचिव के रूप नियुक्त किया है. वह राजीव गौबा की जगह लेंगे, जिन्होंने 30 अगस्त 2019 को कैबिनेट सचिव का पदभार संभाला था. तमिलनाडु कैडर के 1987 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी सोमनाथन वर्तमान में केंद्रीय वित्त सचिव और व्यय सचिव के रूप में कार्यरत हैं.
कैबिनेट सचिव के रूप टीवी सोमनाथन की नियुक्ति
भारत सरकार के एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने 30 अगस्त 2024 से दो साल के कार्यकाल के लिए कैबिनेट सचिव के रूप में टीवी सोमनाथन की नियुक्ति को मंजूरी दी है. न्यूज एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक पदभार ग्रहण करने की तारीख से लेकर कैबिनेट सचिव का पदभार संभालने तक वह कैबिनेट सचिवालय में ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी के रूप में काम करेंगे.
कई महत्वपूर्ण पदों पर काम कर चुके हैं काम
टीवी सोमनाथन को उनकी प्रशासनिक क्षमता और अनुभव के लिए जाना जाता है. वह कई महत्वपूर्ण पदों पर काम कर चुके हैं. उनकी नियुक्ति से सरकार को मजबूती मिलने की उम्मीद है. कैबिनेट सचिव का पद सरकार में बहुत महत्वपूर्ण होता है. इसमें सरकार की नीतियों और कार्यक्रमों को लागू करने में महत्वपूर्ण भूमिका होती है. टीवी सोमनाथन की नियुक्ति से सरकार को अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद मिलेगी.
तमिलनाडु से लेकर विश्व बैंक तक को दी सेवाएं
टीवी सोमनाथन ने तमिलनाडु सरकार में कई वरिष्ठ पदों पर काम चुके हैं. वह तमिलनाडु सरकार में उप सचिव (बजट), 2007 से 2010 तक चेन्नई मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक, मुख्यमंत्री कार्यालय में संयुक्त सचिव के रूप में अपनी सेवा दे चुके हैं. इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक साल 2011 में विश्व बैंक ने उनकी सेवाएं मांगी थीं, जिसके बाद वह 2011 से 2015 तक वहां के डायरेक्टर के रूप में काम किया.
टीवी सोमनाथन के देश के नए कैबिनेट सचिव बनने के साथ ही एबीपी न्यूज की खबर पर भी भारत सरकार की मुहर लगी है. दरअसल, एबीपी न्यूज ने इसी साल मई में बता दिया था कि टीवी सोमनाथ इस पद के लिए चुने जा सकते हैं. चैनल के एनालिसिस में उनके नाम की चर्चा की गई थी और बनने की बात भी कही गई है.
ये भी पढ़ें : इंडिया की अदालतों में क्यों लग जाता है केसों का अंबार? मिसाल दे CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने दिया रोचक जवाब, देखें क्या कहा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)