Desh Ka Mood: मोदी सरकार 2 के 100 दिन पूरे, ABP News पर शाम 7 बजे देखें देश का मूड
Desh Ka Mood: इस सर्वे में आप ये जान पाएंगे कि क्या 100 दिन के कामकाज का फायदा आने वाले विधानसभा चुनावों में मिलेगा या नहीं? सरकार के 100 दिने का पूरा हिसाब किताब आज एबीपी न्यूज़ पर देखना ना भूलें.
नई दिल्ली: मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे हो चुके हैं. आज एबीपी न्यूज़ आपके लिए लेकर आया है देश का मूड जिसमें आप देख पाएंगे कि मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल को लेकर देश की जनता क्या सोचती है. आप ये भी जान पाएंगे कि कि आखिर आज़ाद भारत का सबसे मजबूत प्रधानमंत्री कौन हैं? इसके अलावा आप ये भी जान पाएंगे कि मोदी सरकार में सबसे लोकप्रिय मंत्री कौन हैं?
दूसरे कार्यकाल में मोदी सरकार ने जो बड़े काम किए हैं उनमें जम्मू और कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने, मुस्लिम महिलाओं के लिए तीन तलाक बिल, संशोधित मोटर अधिनियम लागू करने और पीएम किसान सम्मान निधि योजना जैसे कई महत्वपूर्ण मुद्दे शामिल हैं.
इस सर्वे में आप ये जान पाएंगे कि क्या 100 दिन के कामकाज का फायदा आने वाले विधानसभा चुनावों में मिलेगा या नहीं? तो सरकार के 100 दिन का पूरा हिसाब किताब आज एबीपी न्यूज़ पर देखना ना भूलें.
आप शाम 7 बजे से एबीपी न्यूज़ पर देश का मूड देख सकते हैं. आप #DeshKaMoodWithABPNews के साथ एबीपी न्यूज़ (@abpnews) को ट्विटर पर टैग करते हुए पर अपनी राय भी दे सकते हैं.कहां-कहां देख सकते हैं देश का मूड सर्वे?
टीवी के साथ-साथ मोबाइल फोन और दूसरे तमाम प्लेटफॉर्म्स पर टेक्स्ट, फोटो, वीडियो के अलावा ABP न्यूज़ टीवी की लाइव स्ट्रीमिंग भी होगी. लोकप्रिय वीडियो स्ट्रीमिंग वेबसाइट और एप Hotstar पर भी देश का मूड सर्वे दिखाया जाएगा. चलते फिरते कहीं भी ABP न्यूज़ के एप पर भी देश का मूड सर्वे पढ़ और देख सकते हैं.
लाइव टीवी: https://abpnews.abplive.in/live-tv हिंदी वेबसाइट: https://abpnews.abplive.in/ अंग्रेजी वेबसाइट: https://www.abplive.in/
एबीपी न्यूज़ के सभी सोशल मीडिया अकाउंट्स पर आप देश का मूड देख सकते हैं-
हिंदी फेसबुक अकाउंट: https://www.facebook.com/abpnews/ अंग्रेज़ी फेसबुक अकाउंट: https://www.facebook.com/abplive/ ट्विटर हैंडल: https://twitter.com/abpnews अंग्रेजी यूट्यूब: https://www.youtube.com/user/abpnewstv
आज़ाद भारत के सबसे मजबूत प्रधानमंत्री कौन हैं? जानिए क्या है देश का मूड?
आज शाम 7 बजे @ABPNews पर#DeshKaMood @awasthis pic.twitter.com/H9bpjaQAf1 — ABP News (@ABPNews) September 5, 2019