WHO ने 4 भारतीय कफ सिरप को गाम्बिया में 66 बच्चों की मौत से जोड़ जारी किया अलर्ट, मृत्यु से कैसे है सीधा संबंध? नहीं बताया कारण
Indian Cough Syrup: डब्ल्यूएचओ (WHO) से मांग की गई है कि वह जल्द से जल्द सीडीएससीओ के साथ संबंधित मेडिकल प्रोडक्ट के साथ मौत के कारण को लेकर भी रिपोर्ट शेयर करे.
![WHO ने 4 भारतीय कफ सिरप को गाम्बिया में 66 बच्चों की मौत से जोड़ जारी किया अलर्ट, मृत्यु से कैसे है सीधा संबंध? नहीं बताया कारण WHO is investigating Indian cough syrup cause of 66 childrens death in gambia not given WHO ने 4 भारतीय कफ सिरप को गाम्बिया में 66 बच्चों की मौत से जोड़ जारी किया अलर्ट, मृत्यु से कैसे है सीधा संबंध? नहीं बताया कारण](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/06/77944a18017dda5a652cf8cdd80f372c1665035796898131_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
WHO on Indian Cough Syrup: विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भारतीय कफ सिरप को गाम्बिया में 66 बच्चों की मौत से जोड़कर अलर्ट जारी किया था, लेकिन अभी तक इसके कारणों के बारे में नहीं बताया गया है. WHO भारतीय कफ सिरप मामले को लेकर जांच कर रहा है. डब्ल्यूएचओ ने बुधवार (5 अक्टूबर) को चार भारतीय कफ सिरप कंपनियों के खिलाफ चेतावनी दी थी, जो उन्हें गाम्बिया में बच्चों की मौत से जोड़ रहा था. कफ सिरप हरियाणा की मेडेन फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड ने बनाई है.
रिपोर्ट के अनुसार, WHO ने अभी तक केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (Central Drugs Standard Control Organization) के साथ लेबल और उत्पादों की जानकारी शेयर नहीं की है. यह भी नहीं बताया गया है कि आखिर कैसे कफ सिरफ मौत के कारणों से जुड़ा है. एक बार सभी जानकारी शेयर करने के बाद कफ सिरप के निर्माण की पहचान और सोर्स की पुष्टि की जाएगी. साथ ही इसे लेकर कड़े कदम उठाए जाएंगे.
भारतीय कफ सिरप हो सकती है मौत का कारण
WHO से अनुरोध किया गया है कि वह जल्द से जल्द सीडीएससीओ के साथ संबंधित चिकित्सा उत्पादों के साथ एक कारण संबंध की स्थापना पर रिपोर्ट शेयर करे. 29 सितंबर को WHO ने भारत के औषधि महानियंत्रक को गाम्बिया में हुई मौतों के बारे में सूचित किया था. अनुमान लगाया गया था कि भारतीय कफ सिरप इन मौतों के पीछे का कारण हो सकता है.
66 बच्चों की मौत से जुड़ा है मामला
WHO के महानिदेशक डॉ टेडरोस अदनहोम गेब्रेहेसुस ने 5 अक्टूबर को ट्वीट कर बताया था कि डब्ल्यूएचओ ने गाम्बिया में पहचानी गई चार दवाओं के लिए एक चिकित्सा उत्पाद अलर्ट जारी किया है. यह संभावित रूप से गुर्दे को नुकसान पहुंचाने और 66 बच्चों की मौतों से जुड़ा है.
ये भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)