Javed Ahmad Mattoo: हिजबुल मुजाहिदीन का वांटेड आतंकी जावेद अहमद मट्टू गुरुवार (4 जनवरी) को दिल्ली से पकड़ लिया गया. उसे दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया है. उस पर 10 लाख का इनाम था.  राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को भी मट्टू की तलाश थी. 


आतंकी मट्टू की गिरफ्तारी ऐसे समय में हुई है, जब हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की थी. एजेंसियों के साथ बैठक की थी. बैठक के दौरान शाह ने जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद विरोधी अभियानों को मजबूत करने और आतंकी इको-सिस्टम को पूरी तरह से खत्म करने के निर्देश दिए थे.


कौन है जावेद अहमद मट्टू?
जावेद अहमद मट्टू पर जम्मू-कश्मीर में कई आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने का आरोप है. वह जम्मू कश्मीर के सोपोर का रहने वाला है. जावेद मट्टू 2009 में हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़ा हुआ था. वह सुरक्षा एजेंसियों की टॉप 10 लिस्ट में शामिल था. मट्टू काफी समय से फरार था और लंबे समय तक पाकिस्तान में रहा था.  


वह जम्मू-कश्मीर में 5 ग्रेनेड हमलों में भी शामिल था. इसके अलावा वह अलग-अलग घटनाओं में 5 पुलिसकर्मियों की हत्या में भी शामिल था. वह जम्मू कश्मीर का A++ कैटेगरी का आतंकवादी है.


जावेद मट्टू के भाई का वीडियो हुआ था वायरल
पिछले साल स्वतंत्रता दिवस से पहले उसके भाई रईस मट्टू का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उसके भाई को अपने घर पर तिरंगा फहराते हुए देखा गया था. इस दौरान रईस मट्टू अपने भाई से अपील की थी कि अगर वह जिंदा है तो वह एजेंसियों के साथ बात करे. 


उसकी गिरफ्तारी के बाद दिल्ली के विशेष पुलिस आयुक्त एचजीएस धालीवाल ने कहा कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और केंद्रीय एजेंसियों के समन्वय से जावेद मट्टू को गिरफ्तार कर लिया गया. उसके पास से एक पिस्टल, मैगजीन और चोरी की एक गाड़ी बरामद की गई. पुलिस कस्टडी रिमांड पर लेकर आगे की कार्रवाई की जाएगी.


क्या है  A++ कैटेगरी का आतंकी?
भारतीय सेना ने 2018 में 21 घरेलू और विदेशी आतंकियों की लिस्ट जारी की थी. इन आतंकियों को अलग-अलग कैटेगरी में बांटा गया था. इन 21 आतंकियों में से हिज्बुल मुजाहिद्दीन के कुल 11 आतंकी शामिल थे. कुलगाम के अल्ताफ अहमद डार, उमर गनानी, जीनत-उल-इस्लाम,  रियाज अहमद नायकू, मुश्ताक अहमद मीर, जाकिर मूसा और जावेद माट्टू को A++ कैटेगरी में रखा गया था.


मोहम्मद अशरफ खान उर्फ अशरफ मौलवी, शकूर अहमद डार, अबु जरगम, अबु मुस्लिम और मोहम्मद अब्बास शेख को A+ कैटेगरी मे रखा गया था. बाकी आतंकी A और B कैटेगरी में रखे गए थे.


यह भी पढ़ें- '...कुछ दिन तो गुजारिए लक्षद्वीप में', पीएम ने शेयर की तस्वीर तो ट्रेंड करने लगा मालदीव