PM Modi Oath Ceremony: नरेंद्र मोदी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में पूर्व केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू को कैबिनेट मंत्रिमंडल में जगह मिली है. मोदी सरकार 3.0 में बीजेपी नेता किरेन रिजिजू ने भी मंत्री पद की शपथ ली है. देश के उत्तर पूर्वी राज्य से संबंध रखने वाले किरेन रिजिजू बीजेपी के कद्दावर नेता माने जाते हैं. अरुणाचल प्रदेश से ताल्लुक रखने वाले किरेन रिजिजू के शानदार ट्रैक रिकार्ड के चलते उन्हें इस बार फिर उन्हें कैबिनेट मंत्रिमंडल में शामिल होने का मौका मिला है.
साल 2014 के लोकसभा चुनाव से बीजेपी ने किरेन रिजिजू को अरुणाचल पश्चिम लोकसभा सीट से मैदान में उतारा था और उन्होंने जीत हासिल की. जिसके बाद किरेन रिजिजू 16 मई 2014 को 16वीं लोकसभा के लिए चुने गए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें मंत्रिपद में शामिल किया और मोदी कैबिनेट में गृह मंत्रालय में राज्यमंत्री का पद मिला.
किरेन रिजिजू किन पदों में रहे मंत्री?
2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने एक बार फिर किरेन रिजिजू को अरुणाचल पश्चिम लोकसभा सीट से मैदान में उतारा था. जिसके बाद किरेन रिजिजू इस सीट से एक बार फिर चुने गए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें युवा मामले में खेल राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और अल्पसंख्यक मामलों में बतौर राज्यमंत्री नियुक्त किया गया. इसके बाद साल 2021 में मोदी कैबिनेट में हुए फेरबदल में उन्हें कानून मंत्री बनाया गया.
वहीं, 18 मई 2023 में मोदी कैबिनेट में हुए बदलाव के दौरान किरेन रिजिजू को कानून मंत्री के पद से हटाया गया. उनकी जगह पर ये जिम्मेदारी अर्जुन मेघवाल को दी गई. इसके साथ ही किरेन रिजिजू को भू विज्ञान मंत्रालय की जिम्मेादारी दी गई. हालांकि, कानून मंत्री के तौर पर किरेन रिजिजू अक्सर सुर्खियों में बने रहे. उन्होंने लगातार सुप्रीम कोर्ट की न्याय व्यवस्था और कॉलेजियम को लेकर सवाल खड़े किए थे.
किरेन रिजिजू ने लगाई जीत की हैट्रिक
अरुणाचल प्रदेश पश्चिम लोकसभा सीट पर काफी दिलचस्प मुकाबला देखने को मिला. जहां से बीजेपी की ओर से केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू यहां से तीसरी बार जीत दर्ज की है. उन्होंने कांग्रेस के दिग्गज नेता नबाम तुकी को 1 लाख से अधिक वोटों से हराया. रिजिजू को 2 लाख से ज्यादा वोट मिले, जबकि तुकी को 1 लाख से अधिक वोट मिले.
ये भी पढ़ें: Odisha CM Swearing-in Ceremony: ओडिशा में शपथ ग्रहण की बदली तारीख, 10 की जगह अब 12 जून को होगा कार्यक्रम