कौन हैं पवन कल्याण के भाई नागा बाबू, जो राजनीति में करने वाले हैं एंट्री; मिला MLC का टिकट
Who Is Naga Babu: आंध्र प्रदेश विधान परिषद (एमएलसी) के पांच सदस्यों के लिए द्विवार्षिक चुनाव की तारीख हाल में निर्वाचन आयोग ने घोषित की और 20 मार्च को मतदान कराने का फैसला किया.

Jan Sena Party MLC Candidate: जनसेना प्रमुख पवन कल्याण ने बुधवार (05 मार्च, 2025) को अपने बड़े भाई के. नागा बाबू को आगामी विधान परिषद चुनाव के लिए पार्टी उम्मीदवार चुना. पार्टी ने यह जानकारी दी. नागा बाबू भी तेलुगु फिल्मों के अभिनेता हैं और मौजूदा समय में जनसेना के महासचिव पद पर काबिज हैं.
जनसेना आंध्र प्रदेश में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) सरकार में शामिल पार्टी है. एनडीए में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अलावा मुख्यमंत्री एन.चंद्रबाबू नायडू की तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) शामिल हैं. जनसेना की ओर से जारी एक प्रेस रिलीज में कहा गया है, ‘‘विधायक कोटे के तहत एमएलसी चुनावों के लिए पार्टी अध्यक्ष पवन कल्याण ने गठबंधन (एनडीए) की ओर से उम्मीदवार के रूप में के. नागा बाबू के नाम को मंजूरी दी है.’’
आंध्र प्रदेश विधान परिषद (एमएलसी) के पांच सदस्यों के लिए द्विवार्षिक चुनाव की तारीख हाल में निर्वाचन आयोग ने घोषित की और 20 मार्च को मतदान कराने का फैसला किया. इस चुनाव में विधायक मतदान करेंगे.
कौन हैं नागा बाबू?
कोनिडेला नागेंद्र राव को नागेंद्र बाबू और नागा बाबू के नाम से भी जाना जाता है. उनका जन्म 29 अक्टूबर 1961 को हुआ था. वो एक भारतीय अभिनेता, निर्माता और राजनीतिज्ञ हैं और तेलुगु सिनेमा में काम करते हैं. उन्हें नेशनल अवॉर्ड और नंदी अवॉर्ड से भी नवाजा जा चुका है. नागा बाबू जनसेना पार्टी के अध्यक्ष और अभिनेता पवन कल्याण के बड़े भाई और मेगास्टार चिरंजीवी के छोटे भाई हैं. उनके दो बच्चे हैं एक बेटा वरुण तेज जो एक अभिनेता हैं और एक बेटी निहारिका.
चिरंजीवी की बनाई पार्टी से भी जुड़े रहे नागा बाबू
वो जनसेना पार्टी के महासचिव भी हैं. नागा बाबू 2014 में जन सेना बनाने के बाद से पवन कल्याण के साथ काम कर रहे हैं. दोनों ने पहले 2008 में अपने बड़े भाई चिरंजीवी की गठित प्रजा राज्यम पार्टी (पीआरपी) के लिए सक्रिय रूप से काम किया था. हालांकि, 2009 के चुनावों में पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा और दो साल बाद चिरंजीवी ने इसका कांग्रेस पार्टी में विलय कर दिया था.
ये भी पढ़ें: 'जर्मनी चले जाओ', डिप्टी CM पवन कल्याण ने जगन मोहन रेड्डी को क्यों दे डाली ये नसीहत?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
