Cusat University Stampede: केरल के कोच्चि में शनिवार (25 नवंबर) की रात कोचीन विश्वविद्यालय के वार्षिकोत्सव के दौरान गायिका निकिता गांधी के कॉन्सर्ट से पहले भगदड़ मच गई, जिसमें चार विद्यार्थियों की मौत हो गई और 60 से ज्यादा घायल हो गए. 


राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज के अनुसार, दो छात्र और दो छात्राओं की मौत हो गई, जबकि 60 से ज्यादा लोगों का कलामसेरी चिकित्सा महाविद्यालय और अस्पताल और कुछ अन्य अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है. जॉर्ज ने बताया कि चार और छात्रों की हालत गंभीर है.


कैसे मची भगदड़?


न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADGP) एमआर अजित कुमार ने कहा कि अचानक भारी बारिश होने पर दर्शक सीढ़ियों का इस्तेमाल करके सभागार में पहुंचे, जिससे भगदड़ मच गई. उन्होंने कहा, “सभागार आंशिक रूप से भरा हुआ था लेकिन जब अचानक बारिश हुई तो छात्र सीढ़ियों से होते हुए भागने लगे, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ.”


जब घटना हुई तब तक निकिता गांधी ने प्रस्तुति शुरू नहीं की थी- पुलिस


पुलिस अधिकारी ने कहा कि प्रारंभिक जानकारी से पता चला था कि भगदड़ निकिता गांधी के संगीत कार्यक्रम के दौरान हुई थी जबकि बाद में अधिकारियों ने कहा कि जब घटना हुई तब तक गायिका ने प्रस्तुति शुरू नहीं की थी. अधिकारियों के मुताबिक, निकिता गांधी को कोचीन विज्ञान और प्रौद्योगिकी संस्थान (सीयूएसएटी) के खुले सभागार में आयोजित संगीत समारोह में प्रस्तुति देनी थी. घटना पर मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने शोक व्यक्त किया है.


कौन हैं निकिता गांधी?


32 वर्षीय निकिता गांधी भारतीय प्लेबैक सिंगर हैं. उन्होंने पांच अलग-अलग भाषाओं हिंदी, तमिल, तेलुगु, बंगाली और कन्नड़ में भारतीय फिल्मों में काम किया है. निकिता ने फिल्म 'राब्ता' में दीपिका पादुकोण के चेहरे के रूप में टाइटल ट्रैक 'राब्ता' के लिए गाना गाया है.


फिल्म 'जग्गा जासूस' में अरिजीत सिंह के साथ उन्होंने 'उल्लू का पट्ठा' गाना गाया जो काफी हिट हुआ. निकिता गांधी ने 'सचिन: ए बिलियन ड्रीम्स', 'जब हैरी मेट सेजल', 'केदारनाथ', 'लुका छुपी', 'सूर्यवंशी' और 'टाइगर 3' समेत कई हिंदी फिल्मों के लिए गाने गाए हैं.


उन्होंने 'लियो', 'वरिसू', 'कॉकपिट' और 'किशमिश' जैसी फिल्मों के लिए बंगाली और तमिल गाने भी गाए हैं. उनके गाने 'आओ कभी हवेली पे' और 'पोस्टर लगवा दो' काफी पसंद किए गए. बादशाह के साथ उनका 'जुगनू' गाना वायरल हिट साबित हुआ है.


निकिता आधी बंगाली और आधी पंजाबी हैं. ग्रेजुएशन की पढ़ाई के दौरान वह चेन्नई में रही थीं. उन्होंने करीब 12 वर्षों तक ओडिसी नृत्य और हिंदुस्तानी संगीत सीखा. निकिता गांधी का जन्म 2 अक्टूबर 1991 को पश्चिम बंगाल के कोलकाता में एक मिश्रित बंगाली और पंजाबी परिवार में हुआ था. 


(भाषा से भी इनपुट)


यह भी पढ़ें- Cochin University Stampede: कोच्चि CUSAT यूनिवर्सिटी के सॉन्ग फेस्टिवल में मची भगदड़, 4 लोगों की मौत, कई घायल