हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भजनलाल के पोते भव्य बिश्‍नोई की शादी आईएएस अधिकारी परी बिश्नोई से हो रही है. इस शाही शादी के लिए 3 राज्यों के 3 लाख लोगों को न्योता भेजा गया है. उदयपुर में शादी के बाद दिल्ली, हरियाणा एवं राजस्थान में रिसेप्शन होगा. परी इस वक्त एसडीएम के तौर पर सिक्किम के गंगटोक में तैनात हैं. वहीं, भव्य बिश्‍नोई आदमपुर से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक हैं और उनके पिता कुलदीप बिश्‍नोई पूर्व सांसद हैं.


इसी साल अप्रैल महीने में भव्य और परी की सगाई हुई थी और अब 22 दिसंबर को राजस्थान के उदयपुर में दोनों शादी करने जा रहे हैं. इस शाही शादी की खूब चर्चाएं हो रही हैं. साथ ही परी बिश्नोई का नाम भी सुर्खियों में हैं. परी ने साल 2019 में जब यूपीएससी की परीक्षा पास की थी तब भी वह काफी चर्चाओं में रही थीं. तब उनके खूब इंटरव्यू भी आए थे, जिनमें उन्होंने बताया था कि कैसे उन्होंने तैयारी की और थर्ड अटैंप में सफलता हासिल की. आइए जानते हैं कौन हैं परी बिश्‍नोई- 


परी बिश्‍नोई का परिवार
साल 2019 में परी ने न सिर्फ यूपीएससी की परीक्षा पास की बल्कि उन्होंने 30वीं रैंक भी हासिल की थी. परी राजस्थान के अजमेर की रहने वाली हैं. उनका परिवार भी सिविल सेवा से जुड़ा रहा है. परी के पिता मणीराम बिश्‍नोई वकील हैं और माता सुशीला बिश्नोई अजमेर में थानेदार हैं. मणीराम चार साल तक अपने गांव के सरपंच भी रह चुके हैं.


कहां से की पढ़ाई
परी बिश्‍नोई ने शुरुआत में अजमेर के ही सेंट मैरीज कॉन्वेंट स्कूल से पढ़ाई की. इसके बाद वह बैचलर डिग्री के लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी चली गईं. ग्रेजुएशन के साथ ही परी ने यूपीएससी की भी तैयारी शुरू कर दी थी. ग्रेजुएशन के बाद उन्होंने पॉलिटिकल साइंस में अजमेर की एमडीएस यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुशन किया. 


नेट और जेआरफ भी किया क्वालिफाई
ग्रेजुएशन और पोस्ट-ग्रेजुशन के दौरान परी बिश्‍नोई सिविल सेवा के लिए भी तैयारी कर रही थीं. साथ ही साथ उन्होंने नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (NET) और जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) की परीक्षा भी क्लियर की. हालांकि, आईएएस अधिकारी बनने के सपने को वह भूली नहीं और उसके लिए लगातार तैयारी में जुटी रहीं. तीन बार यूपीएससी का एग्जाम दिया, लेकिन 2 में सफल नहीं हो सकीं. फिर 2019 में तीसरे अटैंप में उन्होंने यूपीएससी क्लियर किया और 30वीं रैंक हासिल की.  इस दौरान, परी को परिवार का भी पूरा सपोर्ट मिला. वह खुद भी अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार को देती हैं.


आदमपुर से विधायक हैं दूल्हे राजा भव्य बिश्‍नोई
भव्य बिश्‍नोई के दादा और पिता राजनीति के धुरंधर रहे  हैं. दादा पूर्व मुख्यमंत्री, पिता पूर्व सांसद और खुद विधायक हैं भव्य बिश्‍नोई. दादा चौधरी भजनलाल दो बार सीएम, एक बार राज्यसभा और तीन बार लोकसभा के सदस्य रह चुके हैं. वह हरियाणा के कृषि सहकारिता मंत्री की जिम्मेदारी भी निभा चुके हैं. वहीं, भव्य के पिता कुलदीप बिश्‍नोई विधायक और सांसद रह चुके हैं. भव्य का परिवार कांग्रेस से जुड़ा रहा है, लेकिन पिछले साल अगस्त में कुलदीप बिश्‍नोई बीजेपी में आ गए और बीजेपी के ही टिकट पर भव्य ने आदमपुर से विधायकी का चुनाव लड़ा था. भव्य की मां रेणुका बिश्‍नोई भी आदमपुर और हांसी से विधायक रह चुकी हैं.


यह भी पढ़ें:-
Kerala Doctor Suicide: '150 ग्राम सोना, BMW कार के लिए छोड़ा साथ', केरल में खुदकुशी करने वाली डॉक्टर के भाई ने बताया क्यों टूटा बहन का दिल