Prajwal Revanna: सैकड़ों महिलाओं के साथ यौन शोषण करने के आरोपी प्रज्वल रेवन्ना को शुक्रवार (31 मई) तड़के गिरफ्तार किया गया. जेडीएस के निलंबित सांसद रेवन्ना को कर्नाटक पुलिस की एसआईटी ने बेंगलुरु के कैम्पागोड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है. 36 दिन बाद जर्मनी से लौटे प्रज्वल रेवन्ना को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा. एसआईटी रेवन्ना को बेंगलुरु के सीआईडी दफ्तर ले गई है, जहां उससे वीडियो को लेकर पूछताछ होगी.
प्रज्वल रेवन्ना पर आरोप है कि उसने सैकड़ों महिलाओं के साथ यौन शोषण किया और उसका वीडियो बनाया. जैसे ही रेवन्ना की वीडियो लीक हुई, वैसे ही वह जर्मनी भाग गया. इस बीच जेडीएस ने उसे पार्टी से निलंबित कर दिया. रेवन्ना को लेकर काफी ज्यादा सियासत भी हुई थी. कांग्रेस ने बीजेपी पर सवाल उठाते हुए कहा था कि उसने महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार करने वाले आरोपी का साथ दिया. ऐसा इसलिए कहा गया, क्योंकि बीजेपी और जेडीएस का गठबंधन था.
कौन है प्रज्वल रेवन्ना?
दरअसल, प्रज्वल रेवन्ना देश के पूर्व प्रधानमंत्री और जेडीएस चीफ एचडी देवगौड़ा का पोता है. रेवन्ना के पिता एचडी रेवन्ना कर्नाटक के पूर्व मंत्री हैं. कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी हासन सीट से वर्तमान सांसद रेवन्ना के चाचा हैं. रेवन्ना पहली बार 2019 में हासन सीट से सांसद चुना गया था. कर्नाटक में इस बार बीजेपी और जेडीएस गठबंधन कर चुनाव लड़ रहे हैं. ऐसे में हासन से एक बार फिर से एनडीए प्रत्याशी के तौर पर रेवन्ना को उतारा गया है.
रेवन्ना उस वक्त चर्चा में आया था, जब उसके करीब 3000 आपत्तिजनक वीडियो सामने आए. इन वीडियो में रेवन्ना को महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न करते हुए देखा गया. हासन सांसद की शिकार बनी महिलाओं में पार्टी कार्यकर्ता से लेकर ऊंचे ओहदे पर काबिज महिला अधिकारी तक शामिल हैं. वीडियो सामने आने के बाद रेवन्ना की हैवानियत का शिकार बनीं कई महिलाएं आगे आईं और उसके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई.
प्रज्वल रेवन्ना पर कौन सी धाराओं के तहत दर्ज हुआ केस?
जेडीएस के निलंबित नेता पर आईपीसी की धारा 354A के तहत यौन उत्पीड़न, 354D के तहत पीछा करना, 506 के तहत आपराधिक धमकी और 509 के तहत महिला की मर्यादा का अपमान के आरोप में केस दर्ज किया गया है. प्रज्वल ने कुछ दिनों पहले एक वीडियो जारी किया था, जिसमें उसने वादा किया था कि वह 31 मई को एसआईटी के सामने पेश होगा.
प्रज्वल रेवन्ना केस में आगे क्या होगा?
एसआईटी हासन सांसद को आज अदालत के सामने पेश करेगी, जहां उसकी 14 दिनों की न्यायिक हिरासत मांगी जा सकती है. दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ये फैसला करेगा कि रेवन्ना को कितने दिनों के लिए हिरासत में भेजना है. उम्मीद की जा रही है कि कम से कम एक हफ्ते की रिमांड एसआईटी को सौंपी जा सकती है. कस्टडी मिलने के बाद एसआईटी रेवन्ना से वीडियो स्कैंडल में पूछताछ करेगी और अन्य आरोपियों के नाम जाने का प्रयास करेगी.
यह भी पढ़ें: भारत पहुंचते ही अरेस्ट हुआ प्रज्वल रेवन्ना, आपत्तिजनक वीडियो मामले में SIT करेगी पूछताछ, कोर्ट में पेशी आज